न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में NSS के सात दिवसीय शिविर का किया शुभारम्भ
झुंझुनू। स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में NSS की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया ने की एवं उन्होंने स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा के लिए शपथ दिलवाई और बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जैसे संगठन समाज व राष्ट्र के उत्थान में सहायक होते हैं तथा हम सामुदायिक सेवा भाव एवं शिक्षा द्वारा समाज व राष्ट्र को उन्नति के पद पर अग्रसर कर सकते हैं।
सहायक अभियंता ज्योति ढूकिया ने कहा कि हमें आदर्श नागरिक बनकर देशवासियों को एकता के सूत्र में बांध सकते हैं। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ शिखा सहाय ने स्वयंसेविकाओं को समाज व देश की सेवा के लिए प्रेरित किया एवं महाविद्यालय उप प्राचार्या पिंकेश ने भी स्वयंसेविकाओं को अपने विचारों से लाभान्वित किया।
स्वयंसेविका प्रिया व पूजा ने NSS की जानकारी दी तथा पूजा कृष्णिया, निकिता, अल्का, प्रियंका, कोमल, दीया आदि ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। एनएसएस प्रभारी अंजू सैनी ने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा मधु कुल्हरी ने शिविर में होने वाले कार्यों का बंटवारा कर कार्य सौंपा। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ सदस्य एवं एनएसएस स्वयंसेविकाएं उपस्थित रही।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें –BhajanLal Sharma के सीएम की शपथ लेने पर मनाई खुशी