ग्राम रंगपुरा में प्राचीन राम दरबार हनुमान जी मंदिर पर
स्वदेशी जागरण मंच एवं भारतीय गोरक्षा वाहिनी संगठन के पदाधिकारीयों जिला संयोजक दिलीप जोशी गौ रक्षा वाहनि जिला अध्यक्ष राजू धानक झाबुआ ब्लॉक अध्यक्ष अनिल पोरवाल थांदला ब्लॉक अध्यक्ष मनोज उपाध्याय बृजेश टवली शेखर भाटी इत्यादि ने
आराध्य देव
श्री राम दूत अंजनी पुत्र केसरी नंदन अजर अमर मारुति नंदन बल बुद्धि हम सबके काज सवारे हम सबके कल्याणी भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव महापर्व पर भगवान हनुमान लला की महाआरती कर पूर्णिमा के पूर्ण चंद्रमा के दर्शन कर उपस्थित ग्राम वासियों को बधाई दी। विश्व में शांति हो सब स्वस्थ रहें खुश रहें की कामना की। एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण जनों से देश को स्वावलंबन बनाने हेतु सप्ताह में एक दिवस या कम से कम 8 घंटे पेट्रोल डीजल युक्त वाहन ना चलाने का संकल्प लेने का आव्हान किया।
जोशी ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में हमारे देश की अधिकांश पूंजी पेट्रोल डीजल जैसे ईंधन क्रय करने में खर्च हो रही है यदि हम सब मिलकर इस दिशा में प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से हम आर्थिक संपन्न भारत का निर्माण कर सकेंगे।
इस अवसर पर झाबुआ तहसील संयोजक अनिल पोरवाल द्वारा नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें झाबुआ नगर अध्यक्ष बृजेश टवली एवं नगर संघर्ष वाहिनी प्रमुख शेखर भाटी का मनोनयन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ राजू धानक थांदला ब्लॉक संयोजक मनोज उपाध्याय, पेमा राठौड़, बहादुर गुंडिया, मानू, महेश राठौड इत्यादि उपस्थित रहे।
श्री हनुमानजी प्रकट महोत्सव पर की संध्या आरती-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment