ओंकारेश्वर Jaiswal Samaj अध्यक्ष पद के लिए हुआ मतदान

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Omkareshwar Jaiswal Samaj

Jaiswal Samaj अध्यक्ष पद के लिए रविवार को चुनाव संपन्न हुआ

ओंकारेश्वर शिव कोठी जायसवाल अतिथि भवन के निर्वाचन में बड़वाह के Rajesh Jaiswal ने 18 में से 12 मत प्राप्त कर बने अध्यक्ष,
पद प्राप्त करने पर सदस्यों ने किया स्वागत मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर जायसवाल समाज अतिथि भवन कोठी ओंकारेश्वर के अलग-अलग चरणों के बाद अध्यक्ष पद के लिए रविवार को चुनाव संपन्न हुए।

अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी द्वारा फॉर्म जमा किए गए। दिन भर चली प्रकिया के बाद दो प्रत्याशियों ने अपने फॉर्म वापस उठा लिए। इसके बाद बड़वाह नपा उपाध्यक्ष Rajesh Jaiswal एवं Dilip Jaiswal भीकनगांव के बीच अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ। जिसमें संचालक मंडल के 18 में से 12 ट्रस्टियों ने राजेश रामकिशन जायसवाल के पक्ष में मतदान किए, वहीं दिलीप जायसवाल को 6 मत मिले।

राजेश रामकिशन Jaiswal ने 12 मत पाकर विजय प्राप्त किया

विजयी होने की घोषणा होते ही समाजजनों के साथ हो समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक Jaiswal ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। विजयी होने के बाद जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज कई वरिष्ठजनों ने अतिथि भवन को अपने परिश्रम से बडे मुकाम पर लाकर खड़ा किया हैं, हमारा प्रयास होगा कि और नई ऊंचाई दे सके।

Untitled design 10

निर्वाचन अधिकारी खेमाभाई जायसवाल, एडवोकेट ओपी जायसवाल , मन्नालाल जायसवाल, मनोहरलाल जायसवाल के द्वारा निर्वाचन संपन्न करवाया। इस दौरान समाजसेवी रामकिशन जायसवाल, महेश जायसवाल नर्मदानगर, देवेंद्र चौकसे ओम्कारेश्वर, संदीप जायसवाल बीड़, मोहन जायसवाल खरगोन, विनोद जायसवाल बावी, प्रकाश जायसवाल काटकूट, शिला जायसवाल इंदौर, हरीश अमृतलाल जायसवाल बड़वाह, सुरेंद्र जायसवाल बड़वाह मौजूद थे।

 

मध्य प्रदेश ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े:Rajesh Padhana ने कहा जनता 2024 में BJP को सत्ता से बाहर करने का इंतजाम कर रही

Share This Article
Leave a comment