जिले के विकास के लिए मॉडल डिस्ट्रिक्ट प्लान तैयार किए जाने के संबंध में बैठक-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

 

चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जिले के विकास के लिए मॉडल डिस्ट्रिक्ट प्लान तैयार किए जाने के संबंध में बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश के क्रम में प्रदेश के 18 मंडलों में कैबिनेट की गठन किया जाएगा जिसके बारे में कैबिनेट मिशन हर विभाग से पूछा जाएगा कि जनपद में क्या संभावनाएं हैं क्या विकास हो पाएगा इस पर योजना बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा विकास कार्यों में तेजी लाए जाने, नागरिकों की दिक्कतों को दूर करती हुई जिलों के विकास करने के लिए जिले में अधिकारियों को कार्य कर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार हर जिले के विकास के लिए मॉडल डिस्ट्रिक्ट प्लान तैयार करने और उसे लागू करने के लिए कहा गया है उक्त के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार कराया जाना आवश्यक है। मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने कहा कि सभी विभाग अपने अपने कार्यों का निर्वहन करें एवं सभी विभाग पीपीटी रुप में कार्य योजना बनाकर उसे जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी जिला अर्थ संख्या अधिकारी सरिता सिंह आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

Share This Article
Leave a Comment