Mirzapur में दबंगों द्वारा जबरिया घर जमीन किया जा रहा कब्जा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
forced occupation by bullies in mirzapur

Mirzapur जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

Mirzapur । दबंगों द्वारा जबरिया कब्जा किया जा रहा है घर जमीन, Mirzapur जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार जानकारी अनुसार कपूर चन्द पुत्र रंगी लाल निवासी लूसा, परगना शक्तेशगढ, थाना राजगढ़, तहसील मड़िहान जिला Mirzapur गांव का सीधा साधा व शांतिप्रिय तथा भूमिहीन असमर्थ व लाचार व्यक्ति है।
forced occupation by bullies in mirzapur
पीड़ित नवीन परती की भूमि में मकान तीन पुस्तो से बना हुआ है। विपक्षीगण योगराज सिंह पुत्र शारदा सिंह व मेवा पुत्र शोभा व राजू पुत्र मेवा व मटर पुत्र लाल चन्द समस्त निवासीगण ग्राम लूसा, थाना राजगढ़, तहसील मड़िहान, जिला
Mirzapur है।

पीड़ित का कहना है लेखपाल श्याम सुन्दर सिंह विपक्षीगण से मिले हुए है

विपक्षीगण काफी प्रभावशाली व गुण्डा सरहंग किस्म के लोग है व काफी पहुंच वाले व्यक्ति है। प्रार्थी को काफी दिनों से परेशान कर रहे है तथा विपक्षीगण की अपनी भूमि आराजी नम्बर 304 है उसे छोड़कर हम प्रार्थी के घर मकान जानबुझकर जबरियान कब्जा कर रहे है। जबकि नई परती गाटा संख्या 303 में विपक्षीगण का अवैध कब्जा है इसके बावजूद आ0न0 306 जो प्रार्थी का मकान है।
उसे मनमाने ढंग से विपक्षी कब्जा कर रहे है तथा मिट्टी भी पीड़ित कपूर चन्द के जमीन में गिराए हुए और दरवाजा भी खोले हुए है। पीड़ित का कहना है कि हल्का लेखपाल श्याम सुन्दर सिंह मिले हुए है तथा रिश्तेदारी के अन्तर्गत आते है। प्रार्थी कई बार प्रार्थना पत्र शिकायती पत्र अधिकारियो को देता रहा कि उक्त भूमि की जांच की जाय लेकिन विपक्षी सरहंग किस्म के व्यक्ति है।
हल्का अधिकारी मिले हुए है। आज तक किसी भी प्रकार से कोई जॉच की पुष्टि नही की गयी। प्रार्थी भूमिहीन है। प्रार्थी का इस मकान अलावा पूरे भारतवर्ष मे कही भी कोई भूमि नही है।

पीड़ित ने जिलाधिकारी को प्रार्थना है कि विपक्षीगणो को तत्काल रोका जाय

ऐसी स्थिति में कपूर चन्द Mirzapur जिला अधिकारी को लिखित पत्र देकर निवेदन है कि विपक्षीगण को तत्काल रोका जाय, नही तो प्रार्थी की जान माल की हानि हो सकती है। पीड़ित ने जिलाधिकारी को प्रार्थना है कि विपक्षीगणो को तत्काल रोका जाना तथा पुलिस बल द्वारा उचित दण्डात्मक कार्यवाही करने की लगाया गुहार।
कपूर चन्द ने कहा कि अगर समय रहते जमीन पर अवध कब्जा नहीं रोका गया तो पूरा परिवार का कहना है कि हम लोग जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर आत्मदाह करने पर होंगे मजबूर।
Visit our social media
Share This Article
Leave a comment