जिला पंचायत अध्यक्ष व नगर पालिका अध्यक्ष चित्रकूट के सानिध्य में Developed India Sankalp Yatra कार्यक्रम का आयोजन किया गया
चित्रकूट। दिनांक 13 जनवरी ,2024 को नगरपालिका परिषद, कर्वी इस्लामिया स्कूल तरौंहा में केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही Developed India Sankalp Yatra एवम मकर संक्रांति मेला का आयोजन किया गया।
पी0एम0 स्वनिधि योजना, पी0एम0 आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग , जिला पूर्ति विभाग, महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पाद विक्री हेतु ,विभिन्न बैंकों से सम्बन्धित विभागों द्वारा स्टाॅल लगा कर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया। साथ ही योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 05 लाभार्थियों को चाबी सौंपी गयी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 05 स्ट्रीट वेंडरों को प्रमाण-पत्र सौपा गया, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी उर्मिला पत्नी रामदास को गैस सिलेण्ड़र एवं चूल्हा सौपा गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरित कर इसके लाभ के बारें में जानकारी दी गयी।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव भाजपा, नरेंद्र गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चित्रकूट एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं समस्त सम्मानित सभासदगण, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, आर आई, एस आई, जिला प्रबंधक sbm, cmm, co डूडा के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।
प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Mirzapur में दबंगों द्वारा जबरिया घर जमीन किया जा रहा कब्जा