बछवाड़ा-हमारा देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा :अवधेश-आंचलिक ख़बरें-राकेश कु यादव

Aanchalik Khabre
2 Min Read

 

राकेश कु०यादव :~

बछवाडा़ (बेगूसराय):~ सीपीआई अंचल कमिटी के तत्वावधान मे एक दिवसीय क्रांति दिवस समारोह का आयोजन उच्च विद्यालय नारेपुर के सभागार में किया गया । समारोह का विधिवत् उदघाटन पुर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने किया । इस दौरान उन्होने कहा कि वर्तमान परिवेश में हमारा देश विषम परिस्थितियों के दौड़ से गुजर रहा है । केन्द्र एवं राज्य की सरकार जनसमस्याओं से परे प्रचार नीति के सहारे अपनी राजनीति चमकाने में लगी है । देश का युवा बेरोजगारी की भीषण मार झेल रहा है उधर मोदी सरकार रेलवे जैसे बडी सरकारी संस्था का निजीकरण कर रही है । देश की गरीब जनता भुखमरी के कगार पर है और देश की सरकार मंहगाई कम करने के बजाए बढा़ रही है । समुचे देश के किसानों की हालात दयनीय है और मोदी जी अंबानी के टेलिकॉम का प्रचार करने में व्यस्त है । साथ हीं उन्होने कश्मीर मुद्दे पर कहा कि धारा 370 रहे न रहे पर कश्मीर तो हमारा है । मगर मोदी सरकार उस धारा 370 के प्रस्ताव को लाया है जब कश्मीर विधान सभा भंग है। जबकि नियमत: 370 के प्रस्ताव को कश्मीर विधान सभा से पारित करने के बाद सीधे राष्ट्रपति को समर्पित करना चाहिए । इसके फलस्वरूप असंतुष्ट कश्मीरी युवा का आक्रोशित होना लाजमी है । कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया महेश्वर चौधरी ने किया । मौके पर अंचल मंत्री भुषण सिंह , सहायक अंचल मंत्री प्यारे दास , हरेराम महतो , सुनील राय , रामविलास यादव , बीरबल राय, सहदेव सहनी,दिनेश दास , सरिता राय , राजेश शर्मा , रामनरेश चौधरी ,सुधीर ईश्वर आदि ने समारोह को सम्बोधित किया ।

Share This Article
Leave a Comment