हरदोई।”कौन कहता है कि आसमां मे छेद नही हो सकता एक पत्थर तबियत से उछालो यारो”की कहावत चरितार्थ करते हुये भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी के जिलाध्यक्ष पुनीत मिश्रा ने दिखा दिया कि यह उथल पुथल उत्ताल लहर पथ से डिगा न पायेगी, पतवार चलाते जायेगे मंजिल आयेगी आयेगी।गौरतलब हो कि ब्लाक अहिरोरी के सलेमपुर गांव के बाशिंदे पीढियों से भडायल ड्रेन मे भरे पानी से गुजरने को मजबूर थे।नन्हे मुन्ने बच्चों को भी स्कूल के लिये भी इसी जलभराव से होकर गुजरना पडता था।तमाम मरीजों का इलाज जलभराव के कारण सम्भव नही हो पा रहा था।इन समस्याओं पर समाजसेवी व किसान नेता पुनीत मिश्रा ने गांव के निवासियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिये पूरे प्रणपाण से वीणा उठा लिया।सबसे पहले इसी भडायल ड्रेन पर किसान यूनियन के वैनर तले विशाल धरना प्रदर्शन किया और उच्चाधिकारियों को समस्या निस्तारण हेतु ज्ञापन दिया।लेकिन कोई कार्यवाही न होते देख सैकडो बार जिलामुख्यालय मे धरना प्रदर्शन कर मांग उठायी जिस पर कई बार अधिकारियों ने मौका मुआयना भी किया लेकिन कोई कार्यवाही आगे नही बढ सकी।इधर पुल निर्माण को लेकर दृढ प्रतिज्ञ पुनीत मिश्रा ने हार नही मानी।श्री मिश्र ने आगामी कार्यक्रम भडायल ड्रेन पर बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन कर डाला। बुद्धि शुद्धि यज्ञ का असर यह हुआ कि दुबारा फिर मौका मुआयना किया गया और पुल निर्माण का आश्वासन दिया गया। पुनीत मिश्रा प्रशासनिक आश्वासन पर नही माने उन्होंने लगातार शासन प्रशासन से पत्राचार बन्द नही किया।जिसका परिणाम यह हुआ कि शासन ने भडायल ड्रेन पर पुल निर्माण की मंजूरी देते हुये 1करोड़ 55लाख रूपये जारी कर दिये है।पुल निर्माण का शिलान्यास आगामी 3मई को क्षेत्रीय विधायक श्याम प्रकाश द्वारा किसान यूनियन के पदाधिकारियों की मौजूदगी मे किया जाना प्रस्तावित है। पुल निर्माण की मंजूरी मिलने की सूचना से प्रसन्न किसान नेता ने शासन प्रशासन व संगठन पदाधिकारियों के अलावा मीडिया व क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मेरा जीवन समाजसेवा के लिये ही है।इससे हम कभी पीछे नही हट सकते।