देवेद्र कुमार
हाथरस, हसायन: 10 अगस्त विकासखंड क्षेत्र के कस्बा व देहात के ग्रामीण अंचल में स्थापित सरकारी परिषदीय विद्यालयों में शासन के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश पर विश्व स्वास्थ्य संगठन व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान मैं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति नाशी दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय कृमि नाशी दिवस पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य की टीम के द्वारा परिषदीय विद्यालयों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की टेबलेट का सेवन कराया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकुश सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य आरबीएस की टीम ने गांव इटर्नी स्थित संविलियन विद्यालय मैं बृहस्पतिवार को पहुंचकर संविलियन विद्यालय के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उदर पेट में उत्पन्न होने वाले कृमि कीड़ों के नाशी के लिए मुक्ति हेतु एल्बेंडाजोल की टैबलेट खिलाई।
इस दौरान चिकित्सक एलएमओ डॉ. शबनम हनीफ ने बताया कि एल्बेंडाजोल की टेबलेट का सेवन प्रत्येक छात्र-छात्राओं को करने पर किसी भी तरह की पेट संबंधित रोग की समस्या उत्पन्न नहीं होती। उन्होंने बताया कि पेट उदर में उत्पन्न होने वाले कीड़ों की वजह से पेट दर्द,कमजोरी,डायरिया,उल्टी,दस्त,भूख न लगना,वजन कम होना,उल्टी अरक्तता, कुपोषण जैसी बीमारियां हो जाती हैं।एल्बेंडाजोल की टेबलेट का सेवन करने व कराने से बच्चे स्वास्थ्य अच्छा रहता है। साथ ही मानसिक व शारीरिक विकास के लिए 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को गोली खिलाना जरूरी है। ऑप्टोमेट्रिस्ट नेत्र परीक्षण अधिकारी अमित कुमार सेंगर ने छात्र-छात्राओं का आई फ्लू के रोग की आशंका को लेकर नेत्र परीक्षण कर दवा आई ड्रॉप्स का वितरण किया। इस अवसर पर शैलेंद्र यादव,मधुबाला,विजय प्रताप,धर्मपाल सिंह,सरिता देवी मौजूद रहे।