बैरसिया::विधानसभा क्षेत्र बैरसिया में कांग्रेस के सक्रिय नेता एवं कांग्रेस महासचिव राम भाई मेहर ने म.प्र.माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की 10 वीं एब 12वीं की परीक्षा के शुक्रवार को घोषित हुए परिणामों में सभी सफल विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और कहा कि जो विद्यार्थी सफल नहीं हो पाए हैं वह निराश हताश एब दुःखी ना हो यह अंतिम अफसर नहीं है जिंदगी में कई अफसर आएंगे प्रयास करते रहिए सफलता निश्चित ही एक दिन आपके कदम चूमेगी और एक दिन जरूर सफलता मिलेगी जीवन की सारी बाधाएं पार कर आप प्रगति के इस पथ पर निरंतर अग्रसर रहें आप सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।कांग्रेस महासचिव रामभाई मेहर।