करोड़ो रुपये की राशि से होगा नगर का चहुँमुखी सौंदर्यीकरण , पार्षदों ने जताई सहमति —
भितरवार को जिला बनाओ प्रस्ताव पर भी लगी परिषद की मोहर —
भव्य तरीके से लगेगा गोलेश्वर महादेव मेला , लिया निर्णय , नगर परिषद की बैठक हुई सम्पन्न –
बुधवार को नगर परिषद कार्यालय के परिषद भवन में नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर के सभी 15 वार्डों के चहुँमुखी विकास और सौंदर्यीकरण को लेकर परिषद की बैठक का आयोजन किया गया बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन के साथ नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल द्वारा किया गया इस दौरान उन्होंने नगर के सभी 15 वार्डों के पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि परिषद के एजेंडा में शामिल 153 विकास कार्यों में प्रत्येक वार्ड की हर गली को सीसी सड़क से जोड़ने का प्रयास किया गया है साथ ही गंदे पानी की निकासी के लिए नालों का ड्रेनेज सिस्टम बनाकर नाली और नालों का नया निर्माण भी प्रत्येक वार्डों के आवश्यक स्थानों पर कराया जाना है।
बैठक में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के साथ ही गोलेश्वर महादेव के मेला को भव्य स्वरूप प्रदान करने एवं पार्वती नदी दियादाह घाट पर झूला पुल बनाने के साथ ही भितरवार को जिला बनाए जाने के प्रस्ताव सहित परिषद के एजेंडा में शामिल 153 विकास कार्यों के और नामांतरण के प्रकरणों पर उपस्थित सभी पार्षदों ने उक्त सभी प्रस्तावों पर अपनी सहमति जताई जिसके चलते सभी प्रस्तावों को पास किया गया। इस दौरान बैठक में सभी वार्डों के पार्षद , सीएमओ एवं नगर परिषद के कमर्चारी मौजूद रहे ।