ईद के अवसर मदर टेरेसा हाउस पर पैकेट वितरण-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 04 at 5.47.04 PM

_______
झाबुआ: ईद उल फितर के मौके पर हसनैन खिदमत ऐ खल्क कमेटी झाबुआ द्वारा ईद उल फितर अवसर पर ईद की खुशियां मदर टेरेसा हाउस पर निशक्त जनों के बीच मनाई गई कमेटी के सभी सदस्य गण ईद की नमाज अदा कर मदर टैरेसा कॉलोनी स्थित मदर टेरेसा निशक्तजन हाउस पर पहुंचे WhatsApp Image 2022 05 04 at 5.47.04 PM 1इस अवसर पर उन्हें भोजन पैकेट वह अन्य सामग्री वितरण की गई खिदमत खल्क कमेटी के सदर हाजी अब्दुल रहमान शेख ने कहा की ईद का त्यौहार एक शांति सौहार्द का होकर खुशियां मनाने और मिलने मिलाने का त्योहार है जो आपस में मिलकर भाईचारे का संदेश देता है वही जरूरतमंदों गरीबों की सेवा करने का अवसर प्रदान होता है
इस अवसर पर कमेटी के कोषाध्यक्ष हाजी युसूफ बागवान हनीफ लोधी हाफिज इलियास फिरोज बगवान बिलाल शेख अलमास शेख भरु खान युसूफ शेख आदि कई सदस्य इस मौके पर उपस्थित थेWhatsApp Image 2022 05 04 at 5.47.13 PM

Share This Article
Leave a Comment