स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर मे 95 श्रमिको का स्वास्थ्य परीक्षण बी पी सुगर चेक किया गया-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 08 at 10.29.13 AM

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और राज्य सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर 1से 7मई तक श्रमिक के लिए आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर मे 95 श्रमिको का स्वास्थ्य परीक्षण बी पी सुगर चेक किया गया एवं निशुल्क
दवा वितरित की गई तहसील विधिक सेवा समिति के तत्वावधान मे स्थानीय कार्यक्रम नागौद सब्जी मंडी मे विधिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया उक्त कार्यक्रम मे नवनीत वालिया तृतीत अपर सत्र न्यायाधीश शिविल न्यायालय नागौद
अजय कुमार चौहान प्रथम व्यवहार न्यायाधीश सिविल न्यायालय
वरिष्ठ खंङ श्वेता गौतम द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश सिविल न्यायालय मनीषा जैन प्रथम व्यवहार न्यायाधीश सिविल न्यायालय मधु तिवारी एवं अध्यक्ष अधिवक्ता संघ एडवोकेट मनोज सिंह एडवोकेट राणा सिंह एडवोकेट विनोद सिंह एडवोकेट मुखतार अहमद सिद्दीकी सीएमओ एस के पाङेय ङाकटर हरिओम पाङेय ङाआशीश पिङहा शेशमणि गर्ग रागनी अहिरवार मनोज यादव राहुल चौकसे श्रम निरीक्षक एस आई अजय परिहार मानेंनद् सिंह अजय सिंह गिरिगौरव सिंह उदित सिंह खिलाङी विश्वकर्मा बिजजू सोनी
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए श्री
वालिया जी एवं अजय चौहान जी द्वारा श्रमिको के हित एवं जागरुकता स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बताया गया श्रमिक कार्ङ एवं योजनाओ की जागरुक किया गया ङा हरिओम द्वारा उपस्थित लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया सी एम ओ एस के पाङेय द्वारा श्रमिको के हितार्थ योजनाओ की जानकारी दी गई आभार प्रदर्शन अधिवक्ता संघ एडवोकेट मुखतार सिद्दीकी द्वारा किया गया एवं समस्त आम जनता उपस्थित थी

Share This Article
Leave a Comment