स्थानीय कलाकारों द्वारा Baba Khatu Shyam के नाम भजन संध्या कीर्तन का आयोजन
भितरवार:- शनिवार को वैशाख मास कृष्ण पक्ष की एकादशी के अवसर पर नगर के वार्ड क्रमांक 12 स्थित बसंत दिघर्रा, संजय दिघर्रा आदि श्याम भक्त परिवार जनों द्वारा श्याम के लाडले परिवार के सहयोग से Baba Khatu Shyam का दरबार लगाते हुए एक शाम Baba Khatu Shyam के नाम भजन संध्या कीर्तन का आयोजन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया।
इस दौरान Baba Khatu Shyam के लाडले परिवार के द्वारा विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों के साथ केसर, चंदन एवं इत्र आदि के द्वारा बाबा खाटू श्याम का आकर्षक और मनमोहक श्रृंगार करते हुए ज्योत जलाते हुए बाबा को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित करते हुए पवित्र ज्योत में आहुति देकर बाबा से सुख समृद्धि की कामना की।
इस दौरान नगर के कई गणमंजन और धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित रहे जिन्होंने आयोजित श्याम दरबार के भजन कीर्तन के साथ आयोजित किए गए भंडारे का आनंद उठाया। इस दौरान Baba Khatu Shyam के लाड़ले परिवार के स्थानीय कलाकारों के द्वारा बाबा के दरबार में भजन कीर्तन कार्यक्रम की शुरुआत बाबा की आरती से की तत्पश्चात हनुमान चालीसा और गणेश वंदना करते हुए, बाबा के कई मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर उपस्थित श्रद्धालु भक्त पूरे श्रद्धा भाव से नाचते गाते नजर आए। उक्त आयोजन देर शाम से देर रात तक चला। जिसमे कई लोगों ने शिरकत की और बाबा श्याम के जयकारों से पंडाल गूंजता रहा।
भितरवार से के.के. शर्मा
Visit Our Social Media Pages