जिला कटनी – कलेक्टर प्रियंक मिश्रा , एसपी सुनील कुमार जैन शहर की सड़कों पर यातायात व्यवस्था जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ विभिन्न विभागों के अफसर भी मौजूद थे। कलेक्टर, एसपी ने शहर के मुख्य बाजारों सहित मार्गों का भ्रमण शहर की सड़कों की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अफसरों को कईं सुझाव दिए। यातायात सूबेदार विनोद दुबे ने भी कलेक्टर प्रियंक मिश्र कों यातायात की स्थिति से अवगत कराया। प्रशासनिक बैठक में शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था मुद्दा कई बार उठाया गया जिसमे अव्यवस्थित पार्किंग, वाहनों के कारण बन रही जाम की स्थिति से निपटने के लिए प्लान बनाने संबन्धी मुद्दों पर चर्चा के बाद शहर में ध्वस्त यातायात व्यवस्था की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच कलेक्टर प्रियंक मिश्र और एसपी सुनील कुमार जैन को मोर्चा संभालना पड़ा। दोनों अधिकारियों ने मिशन चौक से थाना तिराहा, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, दिलबहार चौक, झंडा बाजार, वीआईपी मार्ग, आजाद चौक, घंटाघर, चांडक बाजार का निरीक्षण किया । लोगों को बाजार में घूमने में जाम की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों को क्रेन से टोचन कर थाने ले जाकर चालानी कार्यवाही की जा रही है । पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के पैदल भ्रमण के दौरान उन्होंने देखा कि थाना तिराहे के पास से सुभाष चौक एवं स्टेशन रोड तक सेंटर पार्किंग की व्यवस्था जो की गई थी उसका फायदा आम लोगों को कम और दुकानदारों को ज्यादा हो रहा है। दुकानदार अपने वाहनों को सेंटर पार्किंग में खड़ा कर दुकान को आगे बढ़ाते हुए अतिक्रमण कर रहे है जिसके शहर की सड़के छोटी हो है जिसे खत्म करते हुए सड़क को चौड़ा किया जाएगा और दुकान के बाहर वाहन पार्किंग के लिए पीली पट्टी की लाइन खींचकर उस लाइन के अंदर वाहन खड़े करने की व्यवस्था की जाएगी। प्रायोगिक तौर पर इसे आगामी एक-दो दिनों में देखा जाएगा अगर इसके बेहतर परिणाम आते हैं तो इसे आगे भी लागू कर दिया जाएगा।इस दौरान नगरनिगम आयुक्त , नगर पुलिस अधीक्षक सहित यातायात सूबेदार सहित आलाधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।