BJP महिला मोर्चा ने कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन, छात्राओ को लोडिंग वाहन में बैठाने को लेकर विरोध जारी
BJP महिला मोर्चा ने कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन,बोले-प्राचार्य,जिम्मेदारो को हटाए,इधर प्रचार्या ने रासेयो की महिला विंग की प्रोफेसर से प्रभार लिया,जांच समिति गठित की। दो दिन पूर्व शासकीय कालेज की 50 छात्राओ को लोडिंग वाहन में बैठाकर रासेयो शिविर मुराल्ला ले जाने का लगातार विरोध किया जा रहा है।
पहले ,जन भागीदारी समिति ,छात्र संगठन,एबीवीपी,कांग्रेस नेता के बाद गुरुवार को BJP महिला मोर्चा सदस्याओं ने गुरुवार शाम करीब 4 बजे इस मामले में कलेक्टर के नाम एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया है। BJP महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धनलक्ष्मी शर्मा ने बताया की वे स्वयं इस घटना की साक्षी है।
ज्ञापन के माध्यम से जिम्मेदारो पर कड़ी कार्यवाही की मांग महिला मोर्चा की सदस्याओं ने की है। इधर शासकीय कालेज की प्राचार्या डॉ मंगला ठाकुर ने इस मामले में शिविर प्रभारी पुरुष वर्ग डॉ गोविन्द वास्केल एवं शिविर प्रभारी महिला वर्ग रजनी खेड़ेकर को शोकाज नोटिस जारी किया था।
लेकिन इसके बाद कार्यवाही करते हुए रासेयो महिला वर्ग प्रभारी रजनी खेडेकर को प्रभारी पद से हटा दिया है। रजनी खेडेकर के स्थान पर नीतू परसाई को प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही प्राचार्य ने बताया की गुरुवार को छात्राओं को मुराल्ला शिविर में टेम्पो ट्रेवलर द्वारा भेजा गया था।
निलंबित करने की मांग-महिला मोर्चा ने संस्था प्राचार्य डॉक्टर मंगला ठाकुर सहित जिम्मेदारो पर कार्यवाही कर निलंबित करने की मांग की है।ज्ञापन द्वारा बताया की शासन छात्राओ को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए इतना खर्च कर रही है।इसके बावजूद भी बड़वाह महाविद्यालय में छात्राओ के साथ दुर्व्यहार किया जा रहा है।
50 छात्राओ को महाविद्यालय से ग्राम मुरल्ला में लोडिंग वाहन से ले जाया जा रहा था।गाडी में छात्राओ को खड़ा करवा कर बाहर से रस्सी बाँधी गई थी इस तरह से लोडिंग वाहन में छात्राओ को ले जाया जाना था। लेकिन समय रहते इसे छात्र नेता विशाल वर्मा ने उसे रोक दिया।अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना होती तो इसका जवाबदार कोन रहता।
साथ ही वाहन में कालेज का कोई जिम्मेदार महिला प्रोफ़ेसर भी नही थी ,छात्राओ को ड्रायवर के भरोसे छोड़ दिया गया था। जिम्मेदारो पर कड़ी कार्यवाही करके निलंबित किया जाना चाहिए।इस दौरान धनलक्ष्मी शर्मा ,विमला चौधरी बबिता सोनी,रंजीता कोशल सहित महिला मोर्चा मोजूद थी।
चार सदस्यीय कमेटी करेगी जांच-छात्राओ को शिविर में ले जाने के लिए लोडिंग टेम्पो किसने बुलाया?उसमे बैठने के लिए किसने छात्राओ को आदेश दिया ?इस दौरान महिला रासेयो प्रभारी कहा थी? इस मामले में अन्य किसकी भूमिका है?इन्ही अनसुलझे बिन्दुओ की जांच के लिए प्राचार्या ने जांच समिति गठित की है।चार सदस्यीय जांच समिति शुक्रवार को दोनों प्रभारियो,छात्राओ एवं इस मामले से जुड़े अन्य लोगो से बयान लेंगी।
सचिन शर्मा, बड़वाह
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – स्याऊ Panchayat मे मतदाताओं से अधिक मजदूर लगाकर किया करोड़ों का घोटाला