सेकेण्ड हेंड कार खरीदने को कहा तो भड़क गई बीबी। बोली जब तक नई कार नही लाओगे जब तक मै घर वापस नही आऊंगी-आंचलिक खबरें-एजाज हुसैन

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 10 at 11.26.58 AM

 

अभी तक आप ने ये सुना होगा कि शादी में कार नही मिली तो पति ने पत्नी छोड़ा ।
कभी ये सुना है कार के लिए पत्नी ने पति को छोड़ा है ।लेकिन ये बात बरेली में सच साबित हुई ।

दरअसल बरेली के इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले संजीव शर्मा ने एस एस पी कार्यालय पर जाकर एक शिकायती पत्र एस एस पी रोहित सिंह सजवाण को दिया है जिसमे संजीव शर्मा ने बताया है कि मेरी पत्नी काफी समय से कार खरीदने का दबाब बना रही थी ।
मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नही है कि नई कार खरीद लू मैंने अपनी पत्नी से कहा कि जब तक पैसे नही मिल जाते है तब तक सेकेण्ड हेंड कार खरीद लेते है बाद
में नई कार खरीद लेंगे ।
इतना कहते ही मेरी पत्नी नाराज़ हो गई और बैग उठाकर अपने मायके पक्ष गई ।उसका कहना है कि जब तक नई कार नही लोगे तब तक मे घर वापस नही आऊंगी।मैंने अपनी पत्नी को मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो बगैर कार के घर आने को तैयार नही है।

पीड़ित संजीव वर्मा ने बताया कि वह इज्जतनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है | उसकी शादी 2007 में बीना से हुई है | उसके दो बच्चे है | उसकी पत्नी उस पर छोटी छोटी बातों पर शक करने के साथ बेइज्जत करती है | वह उसे बिना कुछ बताये अपने ,मायके चली जाती है | वही उसकी पत्नी और उसके मायके वाले उसके खिलाफ सम्बंधित थाने में झूठी शिकायत कर देते है जिसके चलते पुलिस उसे परेशान करती है | पीड़ित ने यह भी कहा कि वह अपनी पत्नी सहित बच्चों को सम्मान से रखना चाहता है |

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि एक वादी ने आज एसएसपी दफ्तर में आकर प्रार्थना पत्र दिया है कि उसकी पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई है | इसका कारण है कि वादी की पत्नी उससे कार की मांग करती है , मगर वादी किसी कारणवश गाड़ी दे नहीं पा रहे है | इस मामले में दोनों पक्षों को बुलाया जायेगा और दोनों की बात सुनी जाएगी उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी |

Share This Article
Leave a Comment