बांदा-Chitrakoot लोकसभा 48 में जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के सानिध्य में पूरे जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ
चित्रकूट :- बांदा Chitrakoot लोकसभा 48 में 20मई 2024 को जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के सानिध्य में पूरे जिले में शांतिपूर्ण मतदान राजापुर,मानिकपुर, बरगढ़, मऊ, कर्वी क्षेत्र के समस्त बूथों में संपन्न हुआ कहीं पर कोई किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटने के समाचार नहीं मिले। कुछ जगह मशीनों की तकनीकी खराबी के सूचना मिलने पर तुरंत डीएम Chitrakoot द्वारा पहले से ही एक दस्ता तैयार है जो मशीनों को तुरंत सही कर देता और मतदान प्रारंभ हो जाता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी Chitrakoot ने Chitrakoot इंटर कॉलेज चित्रकूट आदर्श बूथ में पहुंचकर कक्ष संख्या आठ में मतदान किया और वहीं से समस्त जिले के मतदाताओं को संदेश दिया कि ज्यादा से ज्यादा बढ़कर के लोकतंत्र के लिए मतदान करें। सुबह से ही मौसम गर्म होने के कारण मतदाताओं की भीड़ बूथों पर लगी दोपहर को लगभग भीड़ कम हो गई शाम तक मऊ मानिकपुर विधानसभा व कर्वी सदर विधानसभा में 60 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ।
इस बार डीएम Chitrakoot के निर्देशन पर समस्त बूथों पर छाया की व्यवस्था ,पानी की व्यवस्था तथा वृद्धो को विशेष वोटिंग करने के लिए भी अभिकर्ता रखे गए थे। बांदा लोकसभा – 48 में आज 20 मई को भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नेताओं के कर्म का फल बंद हो गया है जिसका भाग उदय होगा 4 मई की मतगणना में वही शर में सांसद का ताज पहनेगा।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: District Magistrate की उपस्थिति में मतदान तैयारी एवं एसओपी की हुई समीक्षा बैठक