District Magistrate वैभव चौधरी ने निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया
सहरसा : District Magistrate वैभव चौधरी ने निर्माणाधीन NH 327E का निरीक्षण किया। जिलांतर्गत तीन अंचलों यथा:कहरा, सतर कटैया,महिषी से होकर गुजरनेवाली उक्त वर्णित निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी को परियोजना क्रियान्वयन से संबंधित कार्यकारी एजेंसी प्रतिनिधि द्वारा कार्य में आ रही बाधाओं के संबंध में अवगत कराया गया।
तदनुसार जिला भू अर्जन पदाधिकारी,सहरसा को अनुमंडल पदाधिकारी,सदर एवं संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए परियोजना क्रियान्वयन में परिलक्षित बाधाओं के अविलंब यथोचित निवारण का निर्देश दिया गया है।
सहरसा से दिपेंद्र कुमार
Visit Our Social Media Pages
इसे भी पढ़े:- Saharsa District Magistrate की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया