चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने जिला अस्पताल सोनेपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पार्किंग स्थल के लिए जमीन, आयुष्मान भारत काउंटर, जच्चा-बच्चा वार्ड, निर्माणाधीन डायलिसिस कक्ष पानी की व्यवस्था, साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था को देखा। जिलाधिकारी ने अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ राजेश खरे को निर्देश दिए की निरंतर साफ-सफाई अस्पताल की बनी रहे दवाओं की कोई कमी नहीं होना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील सहित संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद रहे।