Yuvaraaj ने किया तिवारी परिवार का नाम रोशन
कांटाफोड़- नगर के तिवारी परिवार के सबसे छोटे बच्चे Yuvaraaj हरिओम तिवारी ने सीबीएसई जैसी कठिन परीक्षा में कक्षा 10 वी में 75 प्रतिशत अंक बनाकर परिवार का नाम रोशन किया है। Yuvaraaj की इस उपलब्धि पर परिजनों एवं इष्टमित्रों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। उपलब्धि पर महेश दुबे, मनोज होलानी, श्रीनिवास तिवारी, मुकेश राठोर, राजाराम यादव, बृजमोहन तिवारी, कैलाश अमोदिया, गणपति शर्मा, हरी जोशी, सोहन राठौर, प्रीत भाटिया, अर्पित जायसवाल, सहित अन्य जनों ने बधाई प्रेषित की.
मध्य प्रदेश (सोहन राठौर की रिपोर्ट)
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- अभिव्यक्ति मंच के माध्यम से शिक्षकों ने प्राथमिक Teacher की आर्थिक मदद का किया प्रयास