यूपी के बरेली में स्मैक तस्कर से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने फतेहगंज पश्चिमी थाने के आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है। उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ। इसने पुलिस महकमे को एक फिर शर्मसार कर दिया। वायरल ऑडियो में फतेहगंज पश्चिमी थाने में तैनात सिपाही अमरदीप मीरगंज निवासी कुख्यात स्मैक तस्कर सोनू कालिया से बात कर रहा है। कालिया को पुलिस काफी समय से तलाश कर रही है। उसके खिलाफ कोर्ट ने वारंट भी जारी किया है। कुछ दिन पहले ही उसके खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी थाने में भी मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें भी वह वांछित चल रहा है।
सिपाही अमरदीप उसे गिरफ्तारी से बचाने के लिए 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है। ऑडियो में सिपाही अमरदीप कह रहा है कि रुपये ऊपर तक अधिकारियों को जाते हैं, जबकि सोनू कालिया दो लाख रुपये देने की बात कहता है, लेकिन बाद में वह चार लाख रुपये देने को राजी हो जाता है। ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से सिपाही अमरदीप को सस्पेंड कर दिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बातचीत के अंदाज से लग रहा है पुलिस के गहरे संबंध हैं कालिया से
ऑडियो में जिस तरह सोनू कालिया बात कर रहा है, उससे साफ है कि उसके पुलिस से गहरे संबंध हैं। वह पुलिस के संरक्षण में ही काम कर रहा है, इसकी कीमत भी चुका रहा है। हालांकि ऑडियो में सिपाही बार-बार साहब का जिक्र कर रहा है, लेकिन साहब कौन हैं, यह स्पष्ट नहीं है। हां, इतना जरूर है कि शायद साहब ने ही खुद को सेफ रखने के लिए सिपाही से फोन कराया है।
एस एस पी बरेली रोहित सिंह सजवाण ने बताया है कि स्मैक तस्कर से रुपये मांगने की बातचीत का ऑडियो मिला है। यह गंभीर अपराध है। सिपाही के खिलाफ भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। निलंबित कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा।