सिंगरौली /बैढ़न गुम हुए व्यक्ति खलीक अहमद सिद्दीकी की आज सुबह अयाज खान के बन रहे नव निर्माण होटल में उनकी शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी।
मिली जानकारी के अनुसार खलीक अहमद सिद्दीकी पिता शेख अजीमुल्लाह उम्र 68 वर्ष निवासी बलियरी रोड बैढ़न जो कि 12/05/2022 सुबह 6:15 बजे से घर से टहलने के लिए निकले थे जो अचानक लापता हो जाने के कारण घर वाले परेशान हो गए और काफी खोजबीन करने के बाद जब पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस थाना बैढ़न में जाकर गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
15/5/22 सुबह अयाज खान के बन रहे नव निर्माण होटल में उनकी मृत हालत में लाश मिली। जहाँ मौके स्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पुलिस जांच में जुट गए हैं।
बताया ज रहा है कि खलीक अहमद सिद्दीकी नगर पालिक निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। जो उनका दिमागी हालत सही नहीं था। किन कारणों से मौत हो गई जिसका कोई अभी पता नहीं चल पाया है।
कोतवाली प्रभारी : अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि हम पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट बता पाएंगे कि मौत किस कारण हुई है।