करौंदी में अज्ञात चोरों ने उड़ा दी नकदी, गहने, बर्तन व अन्य गृहस्थी के सामान-आंचलिक ख़बरें-अशोक कुमार श्रीवास्तव

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 15 at 4.05.03 PM 2

 

अमेठी : अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के करौंदी में अज्ञात चोरों ने बंद पड़े मकान में धावा बोलकर बॉक्स में रखी थोड़ी बहुत नकदी, गहने और अन्य सामान उठा ले गए।

करौंदी गांव निवासी रविंद्र कुमार सिन्हा अपनी पत्नी के साथ दिसंबर 2021 में घर में ताला डालकर आवश्यक कार्य के लिए दिल्ली चले थे। 5 माह बाद आज जब सुबह दिल्ली से अपने घर पहुंचे तो वहां का नजारा देख सन्न रह गए। कमरों के सारे ताले टूटे पड़े थे और घर का सारा सामान बिखरा था। अलमारी व बक्सा तोड़कर सारा सामान चोर ले उड़े। चोरों ने बंद पड़े मकान में इतनी बेरहमी से चोरी किया कि दीवार पर लगा बिजली का बोर्ड, सबमर्सिबल पंप का स्टार्टर, किचेन में रखा सिलिंडर, सारे बर्तन, गहने और भी बहुत सारे सामान ले रफू चक्कर हो गए।WhatsApp Image 2022 05 15 at 4.05.03 PM
घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरि शंकर यादव मौके पर पहुंचे और सारा माजरा देख डायल 112 पीआरवी को सूचित किया। डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल के बाद पीड़ित रविंद्र कुमार सिन्हा को थाना संग्रामपुर जाकर तहरीर देने को कहा।

Share This Article
Leave a Comment