झाबुआ 20 मई, 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा कार्यालय कलेक्टर पंचायत का आदेश दिनांक 20 मई 2022 में म.प्र. पंचायत अधिनियम 1993 एवं म.प्र. निर्वाचन नियम 1995 के प्रावधानों के प्रकाश में जिला पंचायत झाबुआ के निर्वाचन क्षेत्र, जनपद पंचायत के अध्यक्ष/ निर्वाचन क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंचों के आरक्षण की कार्यवाही म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के परिपत्र-1 एवं 2 दिनांक 19 मई 2022 के आदेशानुसार एवं लाट की कार्यवाही का संचालन करने हेतु जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्य एवं अध्यक्ष तथा जिला पंचायत के सदस्य के लिए अधिकारी की नियुक्ति की गई है। जो आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न कर दिनांक 26मई 2022 को प्रस्तुत करेंगे।
जिसमें जनपद पंचायत झाबुआ रामा, राणापुर क्षेत्र जिसका विवरण अनुसार 01 समस्त ग्राम पंचायत के वार्ड के आरक्षण की कार्यवाही 02 समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही, अधिकारी का पद नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ स्थान दिनांक व समय कलेक्टोरेट सभा कक्ष झाबुआ दिनांक 25 मई 2022 बुधवार समय प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।
जनपद पंचायत मेघनगर जिसका विवरण अनुसार 01 समस्त ग्राम पंचायत के वार्ड के आरक्षण की कार्यवाही 02 समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही, अधिकारी का पद नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर स्थान दिनांक व समय जनपद पंचायत मेघनगर सभाकक्ष दिनांक 25 मई 2022 बुधवार समय प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।
जनपद पंचायत थांदला जिसका विवरण अनुसार 01 समस्त ग्राम पंचायत के वार्ड के आरक्षण की कार्यवाही 02 समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही, अधिकारी का पद नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला स्थान दिनांक व समय जनपद पंचायत थांदला सभाकक्ष दिनांक 25 मई 2022 बुधवार समय प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।
जनपद पंचायत पेटलावद जिसका विवरण अनुसार 01 समस्त ग्राम पंचायत के वार्ड के आरक्षण की कार्यवाही 02 समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही, अधिकारी का पद नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद स्थान दिनांक व समय जनपद पंचायत पेटलावद सभाकक्ष दिनांक 25 मई 2022 बुधवार समय प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।
जिला पंचायत/जनपद पंचायत जिसका विवरण अनुसार 01 समस्त ग्राम पंचायत के वार्ड के आरक्षण की कार्यवाही 02 समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही, अधिकारी का पद नाम अपर कलेक्टर जिला झाबुआ स्थान दिनांक व समय कलेक्टोरेट कार्यालय सभाकक्ष झाबुआ दिनांक 25 मई 2022 बुधवार समय प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।

