ईनामी बदमाश पप्पू थाना कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read

24000 रुपये का ईनामी बदमाश, पप्पू थाना कोतवाली की पुलिस गिरफ्त में. पप्पू पर कई लूट के अपराध पंजीबद्ध है। उक्त अपराधों में आरोपी पप्पु पिता गुलर भाबर निवासी ग्राम खनीअम्बा थाना टाण्टा जिला धार का घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। उक्त चोरी/लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी पप्पु को पकड़ना बहुत जरूरी था। इस हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं, एसडीओपी झाबुआ सुश्री बबीता बामनिया के नेतृत्व में टीम बनाकर अपने विश्वसनीय मुखबीर तंत्र को ओर अधिक मजबूत कर, आरोपी पप्पू को पकड़ने के निर्देश दिये गये।
आतंक का पर्याय बन चुका आरोपी पप्पू को पकड़ना बहुत जरूरी था, इस हेतु जिले की पुलिस टीम लगातार लगी हुई थी। आरोपी पप्पू कुख्यात होकर शातिर भी है। कई बार पुलिस टीमों द्वारा बदमाश पप्पू को पकड़ने की कोशिश भी की गई, लेकिन हर बार मौके का फायदा उठाकर भाग जाता था।
आरोपी पप्पू के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक द्वारा अलग-अलग अपराधों में 24,000 रुपये की उद्घोषणा भी की गई थी। चोरी/लूट/डकैती जैसे जघन्य अपराधों में फरार आरोपी पप्पु पिता गुलर भाबर निवासी, ग्राम खनीअम्बा थाना टाण्टा जिला धार, जिसे दिनांक 26 नवम्बर को ग्राम टिटकी माता तेजरिया में थाना कोतवाली की टीम द्वारा, बड़ी ही सुझबूझ से घेराबंदी कर पकड़ा। बदमाश पप्पू के विरूद्ध थाना राजोद जिला धार में मोटर, सायकल चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया गया है। बदमाश पप्पू के द्वारा, अन्य वारदातो को करने का खुलासा होने की संभावना है।
आरोपी से निकोन कंपन्नी का कैमरा किमती 1 लाख 50 हजार रुपए,
एक वीवों कंपन्नी का मोबाइल किमती 16 हजार रुपए, नगदी 2,000 रुपए.
कुल जप्त मश्रुका किमती 1 लाख 68 हजार रुपए.
आरोपी का नाम पप्पु पिता गुलर भाबर निवासी ग्राम खनीअम्बा थाना टाण्टा जिला धार को गिरफ्तार किया।

बदमाश पप्पू को पकड़ने में, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, चौकी प्रभारी पारा उप निरीक्षक हिरालाल मालीवाड़, प्रधान आरक्षक रमेश, आरक्षक उमेश, सुरेश, गमतु, रतन , मनोहर, जितेन्द्र पुरी, आरक्षक चालक आशीष, आरक्षक मंगलेश, महेश, संदीप, दीपक का सराहनीय योगदान रहा ।

 

Share This Article
Leave a comment