चित्रकूट। राज्य मंत्री, (स्वतंत्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश दिनेश प्रताप सिंह ने नवीन मंडी में पेयजल, विद्युत, सड़क पर मंडी व्यापारियों के साथ समीक्षा बैठक की एवं नवीन मंडी का निरीक्षण भी किए। उन्होंने मंडी व्यापारियों की समस्याओं का सुना तथा उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसका निराकरण जल्द से जल्द कराया जाए मंडी में पेयजल की समस्या एवं स्ट्रीट लाइट की समस्या पर विशेष फोकस करते हुए उन्होंने गल्ले के व्यापारियों से बातचीत की। उन्होंने विद्युत विभाग के जेईई तनवीर अहमद को निर्देशित किए की 5 दिन के अंदर विद्युत व्यवस्था ठीक हो जानी चाहिए तथा स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने पेयजल व्यवस्था में कहा कि पेयजल व्यवस्था कराना आपकी जिम्मेदारी है और हर हाल में पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने व्यापारियों से बातचीत के दौरान कहा कि किसानों को कैसे लाभ हो मंडी में खरीद अधिक से अधिक किस प्रकार से करें इस पर विचार विमर्श किए। उन्होंने कहा कि जो मंडी की दुकानें बनी है उनको न उठने का क्या कारण है जिस पर मंडी व्यापारियों ने कहा कि अभी टेंडर नहीं हुआ है मंडी सचिव को उन्होंने निर्देशित किया कि इस को जल्द से जल्द गल्ला व्यापारियों को दिया जाए नहीं तो आपको जवाब देना पड़ेगा एवं मंडी में बने रेस्टोरेंट्स को भी नीलामी कराएं। इस अवसर पर सांसद चित्रकूट/ बांदा आरके सिंह पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह, मंडी संरक्षक शिवमंगल सिंह चंदेल, मंडी महामंत्री गुलाब गुप्ता आदि संबंधित व्यापारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।