यमुना नदी के बाद अब हिंडन नदी में उफान, ग्रेटर नोएडा हुआ जल मगन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 24 at 34741 PM

रूपम वर्मा

ग्रेटर नोएडा के पुराना हैवतपुर ग्राम हिंडन नदी में बाद के उफान की वजह से आसपास में बसी हुई है ।जलस्तर बढ़ने की वजह से जनजीवन तवाह हो चुकी है।

हैवतपुर ग्राम बासी श्रीमती कृषा श्रीवास्तव जी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बढ़ती बाढ़ की वजह घरों में पानी घुसते ही सरकार ने गांव के स्कूल में पीड़ित को रहने की सुविधा तो दी है परंतु खाने की व्यवस्थता अभी तक नही दी है जिससे की र्लोगो में नाराजगी है भूख से व्याकुल लोग किसी तरह से अपना समय व्यतीत कर रहे है । प्रशासन ने कहा कि सहारनपुर से लगातार पानी छोड़े जाने की वजह से हिंडन नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ा हैपुर इलाके के अधिकांश घर खादर क्षेत्र में बसे हैं। यहां की तमाम कॉलोनियों में बाढ़ का पानी पहुंच
चुका है। अभी भी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

Share This Article
Leave a comment