चित्रकूट। चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन में शनिवार को संरक्षा संवाद का आयोजन किया गया। इस दौरान भीषण गर्मी के मद्देनजर रेलवे कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया गया।
रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सहायक मंडल संरक्षाअधिकारी ए के मिश्रा ने कहा कि गर्मी के मौसम में रेलवे स्टाफ द्वारा अनुरक्षण के समय सावधानियां बरती जानी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्टेशन प्रबंधक आर सी यादव ने सभी रेल कर्मचारियों को संरक्षा शपथ, राष्ट्रीय एकता और आतंकवाद निरोधक शपथ दिलाई। संरक्षा सलाहकार ए के दत्ता व वरिष्ठ खंड अभियंता ए के यादव ने लेबल क्रासिंग पर अनुरक्षण करते समय बरतीं जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। बांदा के मुख्य लोको निरीक्षक करूणाशंकर ने स्पीड रोकने के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों की बिंदुवार जानकारी दी। संरक्षा सलाहकार विद्युत नीलू कुमार ने केटल रन ओवर को रोकने के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के सम्बंध में जानकारी दी। बांदा के यातायात निरीक्षण पी के सिंह शंटिंग मूवमंेट करते समय अपनाई जाने वाली सावधानियों पर विस्तृत चर्चा की।