कोरोना महमारी के बीच दुनियाभर में एक और गंभीर बीमारी दस्तक दे रही हैं, जिससे वैज्ञानिक हैरान और परेशान हैं। इस बीमारी का नाम है मंकीपॉक्स और बीते 13 मई को इसका पहला केस सामने आया। अब तक बीते दस दिन में, 12 देशों में इस बीमारी के 92 केस सामने आ चुके हैं। विशेष रूप से यह बीमारी यूरोप और उत्तर अमरीकी देशों में तेजी से बढ़ रही है। यदि किसी को मंकीपॉक्स बीमारी हुई है तो उसे दूसरों से दूरी बनाए रखनी चाहिए, क्योंकि यह एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है।