स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहले कई शिकायतों के बावजूद अवैध अस्पतालों का निरीक्षण करने में उदासीनता बरत रहे थे। इससे विभाग की फजीहत हो रही थी। बुधवार को डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभाग को अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए तो गुरुवार को जिले भर में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने छापेमारी की। इस दौरान जनपद में 10 अवैध अस्पतालों को सील किया गया। टीम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बलवीर सिंह, एसीएमओ प्रशासन डा. हरपाल सिंह व डा. सौरभ शामिल रहे।

सीएमओ के अनुसार शेरगढ़ स्थित सेवा अस्पताल जो कि मानक के विपरीत चल रहा था, बहेड़ी का न्यू सेवा अस्पताल, देवचरा में संचालित दीपक, विक्की और सलीम नाम के क्लीनिक, बिथरी चैनपुर के जीवन और मेडिसन अस्पताल, फरीदपुर के रहनुमा, बंगाली और महेश अस्पताल जिनका विभाग में पंजीयन नहीं था। इसके अलावा शहर के पीलीभीत बाईपास रोड स्थित न्यू भारत हॉस्पिटल को विभाग ने सील कर दिया है। जब टीमें जिले भर में अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई को निकलीं तो संचालकों के करीबी माननीयों ने कार्रवाई से बचाने के लिए पैरवी की, लेकिन उनकी दाल नहीं गली।
सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को 10 अस्पतालों को सील किया गया है लेकिन जिले भर में यह अभियान व्यापक रूप से जारी रहेगा। अनियमितता मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। जिन अस्पतालों का विभाग में पंजीयन है, उनका भी दोबारा से सत्यापन किया जाएगा।

