हर घर नल कनेक्शन योजना को ठिकाने लगा रहे Contractor

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
8 Min Read
Contractors are destroying Jal Jeevan Mission scheme

Contractor कनेक्शन के नाम पर कर रहे अवैध वसूली

चित्रकूट। सरकार घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन पर जोर दे रही है हर घर में नल से जल देने के लिए गांव-गांव पानी टंकी बनवाकर पाइप लाइन से पानी की सप्लाई देने का प्रयास किया जा रहा है। शुरुआत से ही योजना अनियमित्ताओं से घिरने लगी है विभाग द्वारा इस कार्य को टेंडर के माध्यम से Contractor को दिया जाता है।
कर्वी तहसील के घनी आबादी वाले ग्रामों में अभी से अनियमित्तायें सामने आने लगी है नल-जल योजना के तहत कर्वी तहसील के ग्राम पंचायत बंदरी,पहरा , तरांव , खम्भरिया , घुरेटनपुर ,सभापुर, अकबरपुर सहित दर्जनों गांव में बनाई जा रही पानी टंकी का कार्य Contractor को दिया गया है।
Screenshot 2023 12 28 19 48 14 23 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
पिछले एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पानी सप्लाई का कार्य पूरा नहीं करा सका इसके अलावा गांव में बनाई जा रही पानी टंकी के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। हर घर नल, हर घर जल योजना को Contractor और पीएचई विभाग लगा रहे पलीता |

मानक विहीन कार्य कर सरकारी धन पर डाला जा रहा डाका

सरकार घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन पर जोर दे रही है हर घर में नल से जल देने के लिए गांव-गांव पानी टंकी बनवाकर पाइप लाइन से पानी की सप्लाई देने का प्रयास किया जा रहा है। शुरुआत से ही योजना अनियमित्ताओं से घिरने लगी है विभाग द्वारा इस कार्य को टेंडर के माध्यम से Contractor को दिया जाता है।
तहसील से सटे घनी आबादी वाले ग्रामों में अभी से अनियमित्तायें सामने आने लगी है नल-जल योजना के तहत पानी टंकी का कार्य ठेकेदार को दिया गया है। पिछले एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पानी सप्लाई का कार्य पूरा नहीं करा सका इसके अलावा गांव में बनाई जा रही पानी टंकी के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। पानी टंकी पूरी बनने से पहले ही टंकी में कई जगह दरारें देखने को मिल रही है टंकी निर्माण में कम एमएम वाली छड़ों का उपयोग किया जा रहा है।

हर घर नल हर घर जल योजना में Contractor और पीएचई विभाग लगा रहे पलीता

प्रोजेक्ट की मानीटरिंग को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं Contractor द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराकर लीपापोती का कार्य किया जा रहा है टंकी के साथ पाइप लाइन के माध्यम से घरों तक पानी पहुंचाने का कार्य प्रोजेक्ट में शामिल है। जिसमे पाइप लाइन का काम अधूरा पड़ा हुआ है बस्ती के अधिकांश घरों तक पाइन लाइन नहीं बिछाई गई जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है ग्रामीणों की माने तो पाइप लाइन की सप्लाई पूरे घरों तक नहीं पहुंचाई गई है। सबसे बड़ी बात है की बीते गर्मी में सभी जगह पर बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते रहे हैं क्षेत्रों में रात-रात जागकर लोगों ने पानी भरकर घर लेकर आए हैं लेकिन यहां पर तहसील के अधिकांश ग्रामों में बोर, पानी की जगह हवा उगलते रहे है यहां पर बोर की जगह पर कुआं का निर्माण कर दिया गया है जिससे एक बार फिर गर्मियों में पानी की समस्या निर्मित हो सकती है |
यहां तक की ग्राम पंचायत के कई गांव में पानी कनेक्शन के लिए कुछ पाइप तो लगा दिए गए हैं लेकिन पाइप घर के अंदर न लगाकर बाहर ही कनेक्शन दे दिया गया है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है ग्रामीणों का कहना है कि मानक विहीन कार्य कार्य कर यह सिर्फ प्रधानमंत्री की नल जल योजना जो एक सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है |
उसको अब Contractor और अधिकारियों की मिली भगत से पलीता लगाया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं पूरे गांव में कनेक्शन देने के बाद भी आज भी नलों में टोटी देखने को नहीं मिल रही है यहां तक की टोटी ना लगने की वजह से ग्रामीणों के जो कनेक्शन दिए गए हैं वह कनेक्शन जमीन पर धराशाई हो गए हैं

कनेक्शन देने के नाम पर हो रही वसूली

हर घर नल योजना का लक्ष्य ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है लेकिन यह योजना Contractor और अधिकारियों की मिली भगत से ग्रामीण क्षेत्रों में एक सपना बनकर रह गई है ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी और Contractor की मिली भगत की वजह से नल जल योजना को अब पलीता लगाया जा रहा है पूरी की पूरी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चल रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो देश के प्रत्येक गांव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का सपना देखा था उसे अब ठेकेदार और अधिकारियों के द्वारा मिली भगतकर पलीता लगाया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि नल जल कनेक्शन गांव में देने पर अब ठेकेदारों के द्वारा मनमानी कनेक्शन देने के नाम पर वसूली की जा रही है इसकी शिकायत भी ग्रामीणों के द्वारा उच्च अधिकारियों से की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

आखिर नल जल योजना पर हुई अनियमित पर कब जांच होगी

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के द्वारा लगातार भ्रष्टाचार्यों पर शक्ति से कार्रवाई करने के निर्देश तो दिए जा रहे हैं लेकिन यह कार्यवाही सिर्फ कागजों पर सिमट कर रह गई है प्रधानमंत्री की माहिती योजना नल जल योजना पर भी अधिकारियों की मिली भगत से ठेकेदार डाका डाल रहे हैं यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुसार ग्राम पंचायत व गांव में कार्य नहीं किया जा रहा है और यही वजह है कि आने वाले समय में नल जल योजना पूरी तरह फेल हो रही है ना ही ग्रामीणों को करोड़ों रुपए खर्च किए गए प्रोजेक्ट से पानी उपलब्ध हो सकेगा ना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने साकार हो सकेंगे ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लगातार देशहित और किसान हित में कार्य तो किए जा रहे हैं लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं भ्रष्टाचार्यों के भेंट चढ़ते नजर आ रही हैं वहीं अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला में हर घर नल जल योजना कितना सफल हो रही है या फिर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से Contractor के द्वारा नल जल योजना को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
Visit Our social media
Share This Article
Leave a comment