गेंहू की फसल बेचने डबरा जा रहे ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

Aanchalik Khabre
2 Min Read

 

एक की मौके पर मौत , तीन गम्भीर घायल ग्वालियर रेफर

डबरा भितरवार मार्ग झाड़ौली के पास हुआ हादसा –

 

बरा भितरवार मार्ग पर सुबह करीब 8 बजे एक बड़ा हादसा घटित हो गया, जिसमें ग्राम झाड़ौली के पास गेंहू की फसल बेचने जा रहा ट्रेक्टर ट्राली, अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक 55 वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गयी, और 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया. और महिला का भितरवार सामुदायिक अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम शीतलपुर के रहने वाले बघेल परिवार के लोग अपनी गेंहूँ की फसल बेचने के लिए, डबरा उपज मंडी जा रहे थे. तभी वो झाड़ौली के पास पहुंचे, और अचानक ट्रेक्टर की स्टेरिंग फैल हो गयी. जिससे ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया, और खेत मे जाकर पलट गया. जिसमें ट्रेक्टर के नीचे राजा बेटी एवम ट्रैक्टर में बैठे अन्य लोग दब गए, जैसे ही आसपास के लोगों ने ट्रेक्टर को पलटा हुआ देखा तो मौके पर पहुंचे, और लोगों को निकालने का प्रयास किया, एवम पुलिस को सूचना दी , मौके पर भितरवार पुलिस एवम एम्बुलेंस 108 पहुंची, और ट्राली से दबे लोगों को बाहर निकाला , लेकिन जब तक राजा बेटी उम्र 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी. और अन्य 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके से ही 108 एम्बुलेंस से ग्वालियर रैफर कर दिया ।

Share This Article
Leave a Comment