गुमसुदा सुरेश का पांचवे दिन मिला संदिग्ध शव-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 28 at 8.51.56 PM

 

सौ फीट गहरे जयंत के मेढौली खदान से पुलिस ने शव को किया बरामद

सिंगरौली/- मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेढौली स्थित जयंत के सौ फीट गहरे खदान से चार दिन पूर्व लापता युवक सुरेश केवट का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।सूचना के दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मोरवा टीआई मनीष त्रिपाठी ने न केवल सौ फीट गहरे व दुर्गम रास्ते से शव को कब्जे में लिया बल्कि मृतक के परिजनों को आश्वस्त किया कि अगले 24 घण्टे में सुरेश की हत्या व हादसा की गुत्थी भी सुलझा देंगे।उक्ताशय की जानकारी देते हुए मोरवा टीआई श्री त्रिपाठी ने बताया कि मृतक सुरेश केवट पुत्र शिवधारी केवट उम्र 32 वर्ष गत 24 मई को गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज है।गुम सुरेश की तलाश की ही जा रही थीं कि आज मेढौली के ग्रामीणों से जयंत के सौ फीट गहरे खदान में संदिग्ध हालत में एक युवक के शव मिलने की जानकारी मिली।जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच जब शव की पहचान की गई तो चार दिन पूर्व गुम सुरेश की निकली।टीआई श्री त्रिपाठी ने बताया कि कड़ी मशक्कत से शव को सौ फीट गहरे खदान से बाहर निकाल मर्ग कायम कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।टी आई श्री त्रिपाठी के अनुसार शव चार दिन पुराना होने की वजह से हत्या व हादसा की तस्वीर साफ नहीं हो रही है, पर परिजनों द्वारा कुछ लोगों के ऊपर नामजद शक होने की वजह से अगले 24 घण्टे में सुरेश की हत्या हुई है या हादसे का शिकार है की गुत्थी को सुलझा लेंगे।

Share This Article
Leave a Comment