आइटीबीपी करेरा कैंट के जवानों ने दिया स्कूली बच्चों को हथियारों के बारे में प्रशिक्षण, औरआसपास के कई इलाकों में प्राथमिक उपचार का भी कैंप लगाएं.
पिछोर ब्लॉक के नया खेड़ा ग्राम पंचायत के रैपुरा ग्राम में आइटीबीपी करेरा द्वारा, 5 दिन का अभ्यास कैंप लगाया गया. जिसमें आईटीबीपी के जवानों ने मनपुरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर पहुंच कर, बच्चों को देश के प्रति जागरूक करने के लिए, लगाया आधुनिक हथियारों का शिक्षण. इस मौके पर आइटीबीपी डीआईजी सुरेंद्र खत्री संकुल प्राचार्य पहलाद गंधर्व, शंकर लाल कुशवाह, बसंत श्रीवास्तव, आदि ग्राम के अतिथि गण सभी ने सेना का सम्मान किया, और बच्चों में एक प्रेरणा दी.
आइटीबीपी के जवानों ने दिया स्कूली बच्चों को हथियारों के बारे में प्रशिक्षण-आंचलिक ख़बरें-मोहित साहू

Leave a comment