पत्रकार को फर्जी केस में फंसाने की कवायद शुरू-आंचलिक ख़बरें-सुधीर अवस्थी

News Desk
By News Desk
2 Min Read

 

सच्चाई उजागर करने पर पत्रकार के विरुद्ध रचा जा रहा षणयंत्र, फर्जी केस में फंसाने की कवायद शुरू
मामले का पर्दाफाश करना पड़ रहा मंहगा,बाहुबली के दबाव में काम कर रहा स्थानीय पुलिस प्रशासन

हरदोई
पत्रकार के विरुद्ध फर्जी शिकायत कर प्रताड़ित किये जाने के मामले में, पीड़ित पत्रकार ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। मामला कोतवाली शहर क्षेत्र का है। पत्रकार हरिश्याम बाजपेयी अध्यक्ष प्रेस क्लब हरदोई ने बताया कि, उत्तर प्रदेश में सरकारी जमीनें कब्जामुक्त किये जाने का मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है, इसी क्रम में विगत 2 मई को उन्होंने एक समाचार प्रकाशित किया था, जिसमें दर्शाया था कि, मलिहामऊ में सैकड़ों बीघा सरकारी भूमि पर क श्रेणी परिवर्तन कर अवैध कब्जा किया गया है।मामले की जांच शुरू हुई तो उक्त भूमि पर काबिज धनंजय मिश्रा ने षड्यंत्र के तहत पत्रकार के विरुद्ध एक महिला की ओर से फर्जी शिकायत राज्य महिला आयोग में करा दी।जिसमें पत्रकार के विरुद्ध बलात्कार व दलित उत्पीड़न के आरोप लगाए गए, जबकि पत्रकार ने कथित पीड़िता को न कभी देखा और न कभी मिले हैं। जिस दिन की घटना दर्शाई गई उस दिन पत्रकार की लोकेशन अन्यत्र स्थान की है, जिसके साक्ष्य भी मौजूद हैं। पत्रकार श्री बाजपेयी ने पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराई जाए, शिकायत फर्जी होने की दशा में शिकायतकर्ता पर कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि कानून का दुरुपयोग रोंका जा सके।

 

Share This Article
Leave a Comment