चित्रकूट मऊ में बालिकाओं ने निकाली यातायात जागरूकता रैली

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 31 at 113323 AM

प्रमोद मिश्रा

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में चित्रकूट जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में पूरे चित्रकूट में सभी कस्बों नगरों में स्कूली छात्राओं द्वारा निकाली गई यातायात जागरूकता रैली । इसी क्रम में आज मऊ तहसील में मऊ परिक्षेत्र के स्कूलों की छात्राओं ने यातायात के नियमों के पालन हेतु सजग करने के लिए यातायात जागरूकता रैली निकाली । रैली में जो भी भाई बिना हेलमेट के मिला उसको लड़कियों ने उस भाई को हेलमेट पहनने की हिदायत दी । साथ में पुलिस बल मऊ कोतवाली क्राइम स्पेक्टर अभय राज सिंह महिला कांस्टेबल साथ में लोगों को पकड़ पकड़ यातायात के नियम सिखाते हुए अतिक्रमण वाली दुकानदारों से भी कहते गए कि आप भी लिमिट में रहें। यातायात के नियम की जागरूकता रैली निकलती है लेकिन कुछ युवा साथी हैं जो ज्यादातर बाइक चलाते हैं पर समझदारी से नहीं हेलमेट लगाएंगे तो उनकी इज्जत जाएगी और नशा कर लेंगे तो उनकी जान सुरक्षित हो जाती है और ज्यादा। कुछ युवा भाई अपने आपको ज्यादा फॉरवर्ड लगाते हैं मैं सनकी नहीं कहूंगा लेकिन कुछ लड़के ऐसे होते हैं जो हमेशा कलाकारी चक्कर में एक्सीडेंट में उनकी जान चली जाती है। जैसे मऊ बड़ा कस्बा है इसमें बड़े-बड़े हाईवा व ट्रक मऊ से ओवरलोड होकर बड़ी तेजी से निकलते हैं ।खनन का क्षेत्र है बहुत ओवरलोड ट्रक यहां से निकलते है हमारे मऊ कस्बे का दायरा डेढ़ किलोमीटर है उसमें भी हमारे पुलिस अधीक्षक चित्रकूट को चाहिए कि वह दो तीन जगहों पर लिमिट स्पीड में चलवाएं ।यह देखा जाता है कि 70 से लेकर के 120 की स्पीड में ड्राइवर गाड़ी चला कर जाते हैं चौराहे में इसी का कारण है एक्सीडेंट होते हैं और लोगों की जाने जाती हैं ।WhatsApp Image 2023 07 31 at 113322 AM किसी का लड़का जाता है किसी का पति जाता है किसी का बेटा जाता है किसी की बहन जाती है किसी की मां जाती है इसलिए सरकार को कुछ ऐसे कड़े नियम करने चाहिए । जैसे बड़े-बड़े ट्रकों पर लिमिट स्पीड के तहत कस्बों में तो कार्रवाई करें और लिमिट स्पीड का संकेत भी लिखा जाएतब युवा स्तर के भी लोग समझेंगे कि हां यातायात के नियम का पालन हो रहा है । हमारे नेशनल हाईवे 76 में है अभी तक मऊ, रैपुरा, भंवरी आदि कस्बों पर अभी यातायात के संकेत नहीं हैं न ही बने हैं जिसके कारण लोग भ्रमित हो रहे हैं और एक्सीडेंट का शिकार हो रहे हैं । आज की बालिकाओं की इस यातायात जागरूकता रैली से अधिकारियों को संज्ञान में लेकर के कुछ अधूरे कार्यों को पूरा कराना चाहिए जो यातायात के नियम में हैं ।

Share This Article
Leave a comment