आशा और ईएमटी के सहयोग से एंबुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 10 at 7.13.59 PM

 

10 जून 22,

108 एंबुलेंस लगातार अपनी सेवाओं के माध्यम से आमजन के लिए संजीवनी बनने का काम कर रहा है। अगर हम बात करें तो गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान बनता जा रहा है। क्योंकि प्रसव से पीड़ित महिला का दर्द बढ़ने पर एंबुलेंस के ईएमटी के द्वारा लगातार एंबुलेंस के अंदर प्रसव कराने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर सैदपुर ब्लॉक के कलवारी गांव से आशा कार्यकर्ता चंद्रकला का 108 एंबुलेंस के लिए फोन आया। बताया गया कि उनके गांव की महिला प्रसव पीड़ा से पीड़ित है जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर पायलट और ईएमटी तत्काल पहुंचे। गर्भवती को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने के कारण एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा।

108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी फरीद अहमद ने बताया कि आशा कार्यकर्ता चंद्रकला के द्वारा 108 एंबुलेंस के लिए फोन किया गया। बताया गया कि सुनीता पत्नी लल्लन जिसे प्रसव पीड़ा है। उनके बताने पर पायलट विजय सिंह ईएमटी भानु प्रताप वर्मा बताए गए लोकेशन पर पहुंचे। गर्भवती को तत्काल एंबुलेंस में बिठाकर स्वास्थ्य केंद्र बासुपुर के लिए रवाना हुए। लेकिन कुछ ही दूरी पर रास्ते में ही गर्भवती को प्रसव पीड़ा बढ़ गई। जिसके बाद पायलट ने एंबुलेंस को रोक दिया और फिर ईएमटी भानु प्रताप वर्मा और आशा कार्यकर्ता चंद्रकला के सहयोग से एंबुलेंस के अंदर ही गर्भवती का सुरक्षित प्रसव कराया गया। इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर ले जाकर जच्चा और बच्चा को एडमिट कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने दोनों को सुरक्षित बचाया।

Share This Article
Leave a Comment