राकेश कु०यादव:~
बछवाडा़ (बेगूसराय):~प्रखंड मुख्यालय स्थित हाईस्कूल नारेपुर में उन्नयन बिहार कार्यक्रम के अन्तर्गत स्मार्ट क्लास का उद्धाटन मंगलवार को समारोह पुर्वक किया गया । उद्धाटन सत्र के दौरान बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के पुर्व जिला सचिव सुधाकर राय ,अवकाशप्राप्त शिक्षक बैधनाथ चौधरी , साहित्यकार डा० शैलेन्द्र कुमार शर्मा , शशि शेखर राय , महादेव वैरागी , हाजी न्यामुल हुसैन नें संयुक्त रूप से फिता काटकर किया । समारोह के क्रम में नाॅडल आॅफिसर नें स्मार्ट क्लास की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बच्चे साधारण ब्लैक बोर्ड को छोड़ एक बडे़ डिस्प्ले बोर्ड पर कोर्स से जुडे़ विडियो दिखाकर पाठ्यक्रम पढा़या जायगा । इस पद्दति के विकसित होने से पढाई के दौरान बच्चों का ध्यान भंग न होकर पाठ्यक्रम के प्रति आकर्षित होगा । वहीं बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के पुर्व जिला सचिव सुधाकर राय ने कहा कि बिहार के बच्चे पेड़ के नीचे परम्परागत ब्लैक बोर्ड से भी पढाई कर बिहार के शैक्षणिक परचम को लहराते आए हैं । मगर अब स्थापित होने वाले स्मार्ट क्लास से गांव के शैक्षणिक माहौल में भी वृहत पैमाने पर विकसित हो सकेगा । इस दौरान शिक्षक श्रीप्रकाश , विनय कुमार सिंह ,मो रहमतुल्लाह ,नंदकिशोर ठाकुर ,रामनाथ झा,विकास कुमार ,मनोरंजन कुमार आदि नें विचार व्यक्त किया । जबकि स्वागत भाषण विद्यालय प्रधान रामनरेश चौधरी ,मंच संचालन रविंद्र दास एवं धन्यावाद ज्ञापन श्री कृष्ण चौधरी नें किया ।