नवागत जनपद सीईओ ने ली पंचायत सचिव एवम रोजगार सहायकों की बैठक-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 16

मतदान केंद्रों की साफ सफाई का दें प्राथमिकता से ध्यान — कुलदीप श्रीवास्तव

नवागत जनपद सीईओ ने ली पंचायत सचिव एवम रोजगार सहायकों की बैठक

जनपद सभागार में हुआ बैठक का आयोजन

-आगामी 25 जून 2022 को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के चलते बनाये गए, सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया के साथ ही, मतगणना का कार्य किया जाना है. इसी को लेकर मंगलवार को जनपद सभागार में नवागत सीईओ कुलदीप श्रीवास्तव ने, पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों की बैठक ली. और निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों के आसपास साफ स्वच्छ वातावरण निर्मित करें, जहां भी गंदगी हो, उसे तत्काल प्रभाव से तत्काल साफ कराने के निर्देश दिए, इसके अलावा बैठक में सीईओ श्रीवास्तव ने व्यापक रोशनी की व्यवस्था एवम, वर्तमान मौसम के चलते बारिश से खलल उत्पन्न न हो, जिसके लिए भवनों की छतों को दुरुस्त कराने के भी निर्देश दिए, एवम मतदान के लिए आने वाले दल को रुकने खाने की व्यवस्था प्राथमिकता से करने की बात कही, बैठक में उन्होंने सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने की भी बात कही बैठक के बाद नवागत सीईओ कुलदीप श्रीवास्तव ने अधीनस्थ कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया वहीं अधीनस्थ कर्मचारियों एवम पंचायत सचिवों ने सीईओ श्रीवास्तव को पुष्प माला पहनाकर एवम गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया ।

 

 

Share This Article
Leave a Comment