सरीला क्षेत्र के थाना जरिया का मामला है कि सत्य प्रकाश द्विवेदी 37 वर्षीय वह अपने साथी नीरज द्विवेदी 28 वर्षीय बौखर निवासी राठ से अपने घर बौखर जा रहे थे तभी आरिफ पुत्र कल्लू 23 वर्षीय निवासी साइकिल से जरिया पेट्रोल लेने जा रहा था।
आरिफ ने बताया कि मैं चंडौत से राठ जा रहा था तभी खेड़ा शिलाजीत गांव के पास बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया तो गांव से किसी की साईकिल लेकर पेट्रोल लेने जरिए जा रहा था तभी खेड़ा व जरिया के बीच साइकिल व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें 3 लोग घायल हैं सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएससी सरीला में भर्ती कराया गया ।जिसमें एक युवक की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है।
हमीरपुर-बाइक और साईकिल की टक्कर , तीन लोग घायल-आंचलिक ख़बरें-सुरेश कुमार श्रीवास
Leave a Comment
Leave a Comment