Modi University: संस्कार के साथ शिक्षा का संगम है मोदी यूनिवर्सिटी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
8 Min Read
Modi University: संस्कार के साथ शिक्षा का संगम है मोदी यूनिवर्सिटी

Modi University झुंझुनू। संस्कार के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिकता के साथ Students को आगे बढ़ाने के लिए सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ का Modi University स्थित है। शिक्षा के नए परिदृश्य और मोदी यूनिवर्सिटी के वर्तमान परिपेक्ष्य को लेकर गुरुवार को शहर के एक निजी होटल में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी गई।

प्रेस कॉफ्रेंस संवाद के तहत Modi University स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के डीन डॉ. प्रतीक भांति, स्कूल ऑफ फार्मेसी के डीन डॉ. दीनानाथ झाड़े एवं लिबरल आर्ट्स के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक सिंह राव ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। 265 एकड़ का विशाल कैम्पस शिक्षा द्वारा नारी सशक्तिकरण के अभियान को सतत् आगे बढ़ाने का काम कर रही है। राजस्थान सहित देश भर में छात्राओं के लिए Modi University इस वर्ष भी कुछ खास छात्रवृति की घोषणा भी की हैं।

Modi University में पीएचडी कोर्स की सुविधा भी है

Modi University  में स्कूल ऑफ लिबरल आट्र्स एंड साइसेंस स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग स्कूल ऑफ लॉ स्कूल ऑफ डिजाइन एवं स्कूल ऑफ बिजनेस में विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर के साथ पीएचडी के भी कोर्स कराए जाते हैं। यूनिवर्सिटी में कई स्किल बेस्ड कोर्सेस मसलन डेटा साइंस, मशीन लर्निंग जर्नलिज्म एंड गास कम्यूनिकेशन फॉरेनसिक साइंस, फिजियोथेरेपी, फूड एंड न्यूट्रीशयन, बॉयोमेडिकल एवं न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसे सरीखे कोर्स जो कि पूर्णत: कौशल आधारित है और छात्राओं को बेहतर भविष्य की ओर ले जाता हैं। छात्राओं को रोजगारोन्मुख बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने वर्तमान सत्र से दी फार्मा कोर्स की भी शुरूआत की।

Modi University ने कई मुकाम हासिल किए

रिसर्च एवं इनोवेशन के क्षेत्र में भी यूनिवर्सिटी ने कई मुकाम हासिल किया है जिसमें क्यूरी के तहत रिसर्च एवं इनोवेशन के लिए यूनिवर्सिटी को 2.25 करोड़ रूपये का अनुदान प्राप्त हुआ है। जिसके अन्र्तगत समाज के लिए महिलाओं द्वारा रसायन विज्ञान फोरेंसिक साइंस, बॉयो साइंस माइक्रोबायोलॉजी फूड एवं न्यूट्रीशियन फिजियोथेरेपी साइकोलॉजी बायोमेडिकल बॉयो इंजीनियरिंग, न्यूक्लियर साइंस एंड इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में अत्याधुनिक अनुसंधान को बढ़ावा देना है।

Modi University: संस्कार के साथ शिक्षा का संगम है मोदी यूनिवर्सिटी

जबकि साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड एवं सब स्योर से भौतिकी विज्ञान में अनुसंधान के लिए 12 लाख रूपये का अनुदान प्राप्त हुआ है। सभी वर्गों को शिक्षा का समान अवसर मुहैया कराने के उद्देश्य से यूनिवर्सिटी ने ऑनलाईन माध्यम की भी शुरूआत की है। जिसके अन्र्तगत बीए, बीकॉम, एम कॉम के साथ ही एमबी और एमसीए जैसे विभिन्न कॉर्सेज करवाए जाएंगें। इस माध्यम में छात्राओं के साथ छात्र भी दाखिला ले सकते हैं।

यूनिवर्सिटी में छात्र छात्राओं को मिलेंगे बेहतर तैयारी के अवसर

आरएएस, पीसीएस एवं आईएएस जैसे परीक्षाओं के तैयारी के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस में ही छात्राओं को विशेष सुविधा प्रदान कर रही है और इसके लिए प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान समकल्प, नई दिल्ली से अनुबंध किया गया है ताकि छात्राओं को स्नातक के दौरान ही तैयारी का बेहतर अवसर प्राप्त हो सके। मोदी स्कूल और यूनिवर्सिटी छात्राओं की शिक्षा को अनवरत जारी रखना चाहती है और इसी के मध्य नजर स्कूल एवं यूनिवर्सिटी कई स्तर पर छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति लेकर आई है ताकि आर्थिक स्थिति किसी के भी शिक्षा में रूकावट न बन सके। छात्रवृत्ति स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों के लिए लागू है।

यूनिवर्सिटी ने मेधावी छात्राओं के लिए ट्यूश्न फी में 50 प्रतिशत तक की छात्रवृति का भी प्रावधान रखा है। इसके साथ ही मोदी यूनिवर्सिटी की विशेष छात्रवृति योजना के तहत पुलिस सेना और अद्र्धसैनिक बलों में कार्यरत या सेवानिवृत जवानों के बच्चों को पूरी पढ़ाई के दौरान ट्यूश्न फ्री में 35 प्रतिशत की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

छात्र छात्राओं को इंर्टनशिप एवं प्लेसमेंट का अच्छा अवसर मिलेगा

Modi University के कैरियर डेवलपमेंट सेल द्वारा छात्राओं को इंर्टनशिप एवं प्लेसमेंट का भी अवसर प्रदान करती है। विभिन्न संकाय की छात्राओं को उनकी दक्षता के अनुसार देश विदेश की नामी कम्पनियों में कार्य करने का अवसर मिलता है। छात्राओं को बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए यूनिवर्सिटी ने कई इंटरनेशनल कॉलेबोरेशन भी किया है।

मोदी के स्कूल ऑफ ऐटिकेट एंड फिनीशिंग में छात्राओं को कई तरह के स्किलस सीखाये जाते है जो इन्हें हर माहौल के अनुकूल बनाता है। इसके साथ ही विशेष इंगलिश लैंग्वेज ट्रेनिंग कैम्प का भी आयोजन करती है ताकि बच्चे इंटरव्यू में बेहतर प्रर्दशन कर सकें।

नये मुकाम को छू रही है Modi University की छात्राएं

इंर्टनशिप एवं प्लेसमेंट के क्षेत्र में मोदी विश्वविद्यालय की छात्राएं हर वर्ष एक नए मुकाम को छू रही है। 50 प्रतिशत छात्राओं के पास एक से ज्यादा ऑफर जबकि एवरेज प्लेसमेंट ऑफर का प्रतिशत 95 से ज्यादा है। 70 प्रतिशत से ज्यादा छात्राओं को दुनिया के बेहतरीन कंपनियों की तरफ  से ऑफर प्राप्त हुआ है। अधिकतम सैलरी जहां 32 लाख 60 पर रही वहीं एवरेज सैलरी 11 लाख सलाना रही। सिर्फ जॉब ही नहीं बल्कि इंर्टनशिप में भी छात्राओं को 1 लाख 40 हजार तक का स्टाइपेन्ड प्राप्त हुआ है।

Modi University में 350 से उपर कम्पनियां हर साल कैम्पस सेलेक्शन के लिए आती है जिसमें से 25 से ज्यादा कंपनियां फॉन्स एवं फारच्यून 500 कपनियां है। छात्राओं के सर्वांगिण विकास में शिक्षा के साथ-साथ अन्य पाठ्येत्तर गतिविधियों की भी अहम भूमिका रहती है और इसके विकास के लिए यूनिवर्सिटी स्पॉटस, घुड़सवारी, एनसीसी, एनएसएस जैसे माध्यम छात्राओं को मुहैया कराती है। मोदी विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ संस्कार की जरूरत को समझते हुए छात्राओं को योगा, मेडिटेशन जैसे कार्यक्रमों से भी जोड़ कर रखती है ताकि छात्राएं हर परिस्थिति का सामना धैर्य एवं मजबूत मानसिकता के साथ कर सके।

आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त इनक्यूबेशन सेंटर

छात्राओं को वर्तमान टेक्नोलॉजी से रूबरू रखने के लिए Modi University में आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त इनक्यूबेशन सेंटर की भी स्थापना की गयी जिसमें छात्राएं उद्यमिता एवं स्टार्ट अप के सभी गुण को सीखती और आजमाती है। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट, सिस्को, आईबीएम, इन्फोसिस जैसे सॉफ्टवेयर कम्पनियों ने भी यूनिवर्सिटी का कोलेबोरेशन है, ये कम्पनियां छात्राओं को वर्तमान टेक्नॉलाजी से अवगत कराते रहती है ताकि छात्राएं भविष्य की तकनीक के अनुरूप खुद को तैयार कर सकें।  मोदी यूनिवर्सिटी अलग-अलग राज्यों और शहरों में बड़े पैमाने पर छात्राओं से रूबरू होकर उन्हें उचित कैरियर परामर्श भी मुहैया करा रही है। मोदी यूनिवर्सिटी निश्चित रूप से छात्राओं को भविष्य की सही दिशा प्रदान करेगा।

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

ये भी पढ़े – Why do Leaves Fall: क्या आपको पता है? पतझड़ में पेड़ों के सारे पत्ते क्यों झड जाते है

Share This Article
Leave a comment