Chitrakoot Lok Sabha Election 2024: उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण की बैठक आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Chitrakoot Lok Sabha Election 2024: उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण की बैठक आयोजित
Chitrakoot News:अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी  उमेश चन्द्र निगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार  में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में प्रयुक्त होने वाली लेखन सामग्री / निर्वाचन सामग्री में लगे कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मनोहर लाल वर्धन, प्रभारी अधिकारी स्टेशनरी / बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी,  सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, सहायक प्रभारी अधिकारी/सहायक चकबन्दी अधिकारी एवं स्टेशनरी कार्य में लगे अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में उपस्थित कार्मियों को उम जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) द्वारा बताया गया कि स्टेशनरी बैग में डाली जाने वाली सामग्री की चेक लिस्ट से मिलान करके अत्यन्त सावधानी पूर्वक पैकेटिंग कार्य किया जाय। प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त प्रपत्र एवं सामग्री अधिकृत आपूर्तिकर्ता से प्राप्त कर पैकेटिंग कार्य पूर्व की भांति तहचील सभागार कर्वी में अविलम्ब प्रारम्भ किया जाए।
प्रभारी अधिकारी स्टेशनरी/बन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी Chitrakoot द्वारा कार्मिकों को ससमय पालन करने एवं कार्य की समाप्ति तक निष्ठा एवं लगन से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये तथा यह भी निर्देशित किया गया कि स्टेशनरी बैग चुनाव प्रक्रिया का महत्वपूर्ण कार्य है, इस समय से तैयार कर प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी को उपलब्ध कराया जाना है।

मणिपुर एस.ए.पी फोर्स का Chitrakoot -Prayagraj Border पर हुआ भव्य स्वागत

पुलिस अधीक्षक Chitrakoot अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में दिनांक 03.04.2024 की रात्रि में क्षेत्राधिकारी मऊ  जयकरन सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक बरगढ़  राकेश कुमार मौर्य द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को शान्तिपूर्ण और भयमुक्त सम्पन्न कराए जाने हेतु जनपद को आबन्टित मणिपुर एस.ए.पी. फोर्स का चित्रकूट-प्रयागराज बॉर्डर पर पुष्प गुच्छ देकर एवं जलपान कराकर भव्य स्वागत किया गया।
मणिपुर एस.ए.पी फोर्स का Chitrakoot -Prayagraj Border पर हुआ भव्य स्वागत
तत्पश्चात सभी जवानों को भोजन कराया गया एवं मानिकपुर के लिये रवाना किया गया जहां पर थाना मानिकपुर अन्तर्गत फायर सर्विस के आवासीय परिसर में रुकवाया । इस फोर्स द्वारा पुलिस के साथ समस्त थाना क्षेत्रों के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर ऐरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उ0नि0  राधेश्याम सिंह, उ0नि0  पवन प्रधान एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगणउपस्थित रहे।

Chitrakoot में यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर 5,41,000 जुर्माना

 

 

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट  अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद चित्रकूट के समस्त थानो द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें यातायात नियमों का उल्लघंन कर यात्रा करने वाले कुल 239 दो पहिया/चार पहिया/ई रिक्शा/आटो टैक्सी/टेम्पो वाहनों का कुल 5,41,000 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। कुल 136 वाहनों को सीज किया गया।
Chitrakoot में यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर 5,41,000 जुर्माना 
वाहन चालकों को जागरूक करते हुए सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि सड़क पर यात्रा कर रहे यात्री पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करें। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तैनात है कि किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो पाए इसीलिए सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि वह यातायात नियमों का पालन करें।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment