रेस्क्यू की चल रही तैयरी, बच्चें को बाहर निकालना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती।
दीपेंद्र यादव उम्र 5 वर्ष खेत पर खेल रहा था तभी खुले पड़े बोर में जा गिरा बच्चा।छतरपुर मामले में ग्राउंड जीरो पर पहुची आंचलिक स्टेट न्यूज़ बोरवेल में गिरे 5 वर्षीय दीपेंद्र का दे रहा पल पल का अपडेट, पानी के चलते रेस्क्यू में पैदा हो रहा खलल, भारी संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीण, बच्चे को ऑक्सीजन पहुचाने की चल रही तैयरी, कैमरे के माध्यम से बच्चे की हलचल पर रहेगी प्रशासन की नजर, सीएम ने कलेक्टर छतरपुर से फोन पर चर्चा की फिर इसके बाद आंचलिक समाचार के स्टेट हेड मनीष गर्ग ने भी चर्चा की जिसकी अपडेट कलेक्टर के पास शाम 4:20 तक नहीं थी
छतरपुर – बोरवेल में गिरा 5 साल का बच्चा, नारायणपुर की घटना, माशूम के गिरने की सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस, SDRF / NDRF की टीम भी मौके के लिए हुई रवाना-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment