त्रिस्तरीय Panchayat निर्वाचन के तहत रिक्त सीटो पर मतदान 5 जनवरी को

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
त्रिस्तरीय Panchayat निर्वाचन के तहत रिक्त सीटो पर मतदान
त्रिस्तरीय Panchayat निर्वाचन के तहत रिक्त सीटो पर मतदान

त्रिस्तरीय Panchayat निर्वाचन के तहत रिक्त सीटो पर निर्वाचन की कवायद की जा रही है।

त्रिस्तरीय Panchayat निर्वाचन के तहत रिक्त सीटो पर निर्वाचन की कवायद की जा रही है। इसके तहत मतदान 5जनवरी को होना है।
बड़वाह जनपद में भी ग्राम Panchayat खंगवाडा में सरपंच एवं 28 पंचायतो में 92 पंच पद के लिए निर्वाचन की तैयारी निर्वाचन आयोग द्वारा की जा रही थी।जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भी बड़वाह जनपद कार्यालय में जमा किए गए थे।

Panchayat निर्वाचन के तहत रिक्त सीटो पर मतदान
Panchayat निर्वाचन के तहत रिक्त सीटो पर मतदान

लेकिन अब इन Panchayat में चुनाव की नौबत ही नही आएगी। इसका कारण है की यहाँ खंगवाडा में एक मात्र फ़ार्म जमा होने से यहाँ मतदान की प्रक्रिया की आवश्यकता नही रही। इस पंचायत में सरपंच रहते हुए बहु के निर्धन के बाद ग्रामीणों ने मिलकर सास को अपना सरपंच तय कर लिया। नतीजतन एकमात्र आवेदन आने पर वह इस पंचायत के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गई है।

अब बहु के विकास कार्यो को सास आगे बढाएगी। उल्लेखनीय है की खंगवाडा में हुए त्रिस्तरीय पंचायत मुख्य निर्वाचन में ममताबाई पति जगदीश(40)चुनाव लड़ी थी। यह पंचायत महिला आरक्षित थी। इस लेकिन सितम्बर माह में बीमारी के चलते ममताबाई का निधन हो गया था।लेकिन ग्रामीण ममताबाई के कार्यो से खुश थे।साथ ही पति जगदीश भी पंचायत में बेहद सक्रिय थे।

यही कारण है की उपचुनाव में दावेदार होने के बावजूद ग्रामीणों ने आपसी सहमती से एकमात्र उम्मीदवार स्व.ममताबाई की सास नानीबाई पति बालकराम को अपना सरपंच चुनने का तय किया। नानीबाई के अलावा अन्य किसी उम्मीदवार ने उपचुनाव में फार्म नही डाला।यही कारण है की अपनी बहु के बाद 66 वर्षीय सास नानीबाई सरपंच पद का कार्यभार जल्द सम्भालेगी।

यही स्थिति पंच पदों के लिए भी है।कुल 92 वार्ड में रिक्त पंच पद पर इच्छुक केवल 25 आवेदन प्राप्त हुए है। ये सभी आवेदन सम्बन्धित वार्डो में सिंगल ही प्राप्त हुए है। ऐसे में इन वार्डो में भी आवेदन करने वाले उम्मीदवार निर्विरोध पंच निर्वाचित हो जाएंगे। ऐसे में बड़वाह जनपद में किसी भी सरपंच एवं पंच के लिए मतदान की प्रक्रिया की आवश्यकता नही रहेगी।

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – विकास के नाम पर आदिवासियों को उजाड़ने की योजना : Rudraprasad Mishra

Share This Article
Leave a Comment