कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के बावजूद मतदान दलों के लिये मतदान केंद्रों में नही की जा रही,खटिया तखत की व्यवस्था,बारिश के सीजन में निकल रहे हैं जहरीले जीव जंतु खतरे में पड़ रही है जान। भोजन व्यवस्था के प्रति भी जीआरएस- सचिव गंभीर नही। हर कोई कलेक्टर से नही कर सकता शिकायत लेकिन अपने वरिष्ठों को समस्याओ से मतदान कर्मी करा रहे हैं अवगत। अभी अमरपाटन जनपद के
पोड़ी खुर्द मतदान केंद्र 174 के मतदान दल के जीवन को एक काले नाग ने डाला था संकट में।
मतदान केंद्रों में जहरीले जीव जंतु का आतंक-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment