बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु की शिफ्ट कार, पन्ना की घाटी में अनियंत्रित होकर पलटी. कार में सवार युवकों को कोई चोट नही , मिली जानकारी अनुसार, सतना जिले की बिरसिंहपुर से बागेश्वर धाम दर्शन करने युवक शिफ्ट कार से गये थे. दर्शन कर लौटते समय पन्ना की घाटी चढ़ते समय, ट्रक से ओवर टेक के चक्कर मे कार ओवर हो गई. और लगभग 30 फिट नीचे खाई में जा गिरी. गनीमत रही कि कार पेड़ से टकराकर रुक गई, नही तो बड़ा हादसा हो सकता था, घटना में कोई जन हानी नही हुई है सभी कार सवार सुरक्षित निकल आये।