स्वयं सहायता समूह के द्वारा निर्मित तिरंगें को विभागों को दिए
झाबुआ, 25 जुलाई 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा , सीईओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन एवं अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा के द्वारा तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिला अधिकारियों को टीएल की बैठक में राष्ट्रीय ध्वज भेंट किए गए। यह तिरंगा जिले के स्वयं सहायता समूह के द्वारा निर्मित किए गए है। जो सभी विभागों के द्वारा खरीदे जाएगें एवं आमजन भी इन स्वयं सहायता समूह से लेकर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत इस अभियान से जुडेंगे। राष्ट्रीय ध्वज के प्रोटोकाल का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश कलेक्टर मिश्रा के द्वारा दिए गए। इस दौरान सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

