Bhitarwar में 10 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब जप्त, कारोबारियों में मचा हड़कंप

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Bhitarwar में 10 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब जप्त, कारोबारियों में मचा हड़कंप
Bhitarwar News: Bhitarwar थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कंजर डेरों पर अवैध रूप से जहरीली कच्ची शराब बनाकर बड़े पैमाने पर विक्रय करने की जानकारी आबकारी विभाग को लग रही थी जिसके चलते शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए लगभग 10 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब और शराब निर्माण में उपयोग लाई जाने वाली सामग्री को जप्त किया है|
Bhitarwar में 10 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब जप्त, कारोबारियों में मचा हड़कंप
तो वहीं 9 प्रकरण भी आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किए गए हैं। आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से अनुभाग के अन्य थाना क्षेत्र में शराब बनाने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्दे नजर ग्वालियर की नवागत कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश पर सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय और संग्रह सहित परिवहन के विरुद्ध चलाई जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को आबकारी व्रत डबरा तथा भितरवार के अंतर्गत क्षेत्र में आबकारी बल द्वारा दविश दी गई।

Bhitarwar छापेमारी में बरामद की गयी निम्न सामग्री

जिसमें ग्राम सैतोल तथा कंजर डेरा चक मियापुर, कंजर डेरा गोहिंदा, कंजर डेरा गोलपुरा व बसई एवं वार्ड नंबर 5 शासन Bhitarwar में विभिन्न स्थानों की तलाशी लेने पर जमीन में बने गड्डों में तथा प्लास्टिक के ड्रामो में भरा हुआ कुल 15 हजार किलोग्राम गुड़लहान, 270 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब, 80 पाव देसी शराब एवं 15 बियर की बोतल बरामद की गई।
Bhitarwar में 10 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब जप्त, कारोबारियों में मचा हड़कंप
वही छापामार कार्रवाई में मिले गुडलहान को मौके पर ही आबकारी दल की टीम द्वारा मिट्टी में मिलाकर नष्ट किया गया। उक्त कार्रवाई में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं में नो प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिए गए हैं। इस दौरान उक्त कार्रवाई में आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी सुनील दत्त भट्ट के नेतृत्व में की गई।
जिसमें व्रत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर यादव आबकारी उप निरीक्षक आमीन खान, प्रोबेशनर उपनिरीक्षक शिवा रघुवंशी के अलावा आबकारी के आरक्षकों की अवैध शराब पर कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment