झाबुआ, 20 सितम्बर मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अन्तर्गत, संचालित जिला स्तरीय शासकीय आईटीआई में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा दीप प्रज्वलित कर, दीक्षान्त समारोह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संस्था के प्राचार्य मोहनसिंह गरवाल, प्रशिक्षण अधिकारी सुरेंद्रसिंह बारिया, नेवसिंह डोडवा, बादर मेड़ा, सियाराम खराड़ी, बिम्बिसार कोडापे, निखिल कनारे एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर एवं फूल मालाऐं पहनाकर किया गया।
इस अवसर पर संस्था में संचालित कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण मेधावी प्रशिक्षणार्थियों को, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुमानसिंह डामोर, सांसद-संसदीय क्षेत्र रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर, सिद्धार्थ जैन , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, एल. एन. गर्ग, एसडीएम झाबुआ, महाप्रबंधक, डीआईसी, लीड बैंक मैनेजर तथा अन्य जिलाधिकारीगण, ओम शर्मा, हरु भूरिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष झाबुआ, सोमजी डामोर, सरपंच ग्राम पंचायत गडवाड़ा ,अकरम खराड़ी, सरपंच ग्राम पंचायत पिपलिया, जामसिंह भूरिया सरपंच ग्राम पंचायत उमरी, अजय डामोर, विश्वनाथ सोनी, उमंग जैन एवं अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट वितरण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री , मध्यप्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को दिखाया गया।
मुख्य अतिथि को संस्था के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा केंद्र एवं बालक, बालिका छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। सांसद ने बड़ी आत्मीयता के साथ छात्र-छात्राओं की समस्या को सुना एवं अपने उदबोधन से प्रोत्साहित करते हुए समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत भाषण संस्था के प्राचार्य मोहनसिंह गरवाल द्वारा दिया गया तथा संचालन जिम्मी निर्मल एवं कैलाश कर्मा ने किया।
कार्यक्रम की समाप्ति संस्था के बालक,बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत आदिवासी नृत्य के साथ हुई एवं श्री सुरेन्द्रसिंह बारिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया।